जनता इन्ही उल्लुओं को चाहती है हटाना : पवन पांडे

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 19, 2021
159

अयोध्या : पवन पांडे ने भाजपा नेताओं को बताया उल्लू।पढ़ी शायरी।हर शाख पर उल्लू बैठा है अंजामे गुलिस्तां क्या होगा।बर्बाद गुलिस्ता करने को बस एक ही उल्लू काफी है। यही उल्लू पूरे प्रदेश व देश को खत्म करने के लिए काफी हैं और जनता इन्ही उल्लुओं को हटाना चाहती है । 

महंगाई के खिलाफ समाजवादी पार्टी का प्रदर्शन।घरेलू गैस के दामों में वृद्धि को लेकर सपाई उतरे सड़कों पर।सर पर गैस सिलेंडर रखकर किया प्रदर्शन। सरकार विरोधी लगाए नारे। पुलिस ने सपाइयों को रीडगंज चौराहे पर ही रोका।पूर्व राज्यमंत्री पवन पांडे ने बयान जारी कर बताया की ।जब से केंद्र व प्रदेश में भाजपा की सरकार आई है पेट्रोल डीजल घरेलू गैस के दाम में लगातार हो रही वृद्धि। लोगों का हो रहा उत्पीड़न।भाजपा किचन में डाका डालने का कर रही काम।कोरोना काल में लोग भुखमरी की कगार पर आ गए।भाजपा लगातार बढ़ा रही है घरेलू गैस का दाम।राष्ट्रपति व राज्यपाल से की मांग।बढ़े हुए दामों को लिया जाए वापस। मध्यमवर्गीय व गरीबों पर पड़ने वाले बोझ को वापस लिया जाए। जनता की इस लड़ाई को समाजवादी पार्टी लड़ेगी।कहीं जुल्म अत्याचार बढ़ेगा तो सपा उतरेगी सड़कों पर। 


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?