कोविड-१९ के दौरान निभाई अहम भूमिका

By: Izhar
Aug 16, 2021
198

गाजीपुर:स्वतंत्रता दिवस की ७५ वीं वर्षगांठ जनपद के स्वास्थ्य विभाग के सभी कार्यालयों पर हर्षोल्लास के साथ मनाई गयी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ हरगोविंद सिंह ने झंडारोहण किया तो वहीं करंडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ अभिनव ने  झंडारोहण करने के पश्चात स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत कर्मचारियों को कोरोना वारियर्स के तहत सम्मानित किया ।

डॉ॰अभिनव ने बताया कि कोविड-१९ की दूसरी लहर में करंडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और इसके अंतर्गत संचालित सभी पीएचसी और अतिरिक्त केन्द्रों  के कर्मचारियों ने पूरे मनोयोग से काम किया,जिसका परिणाम यह रहा कि हम कोविड-१९ से लड़कर आगे बढ़ चुके हैं। उसी को देखते हुए १५ अगस्त को आशा ,आशा संगिनी,सीएचओ,एएनएम,बीपीएमयू स्टॉफ़ एवं कार्यालय के स्टाफ को प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया। समस्त स्टाफ की तरफ से डॉ॰अभिनव कुमार सिंह को भी स्मृति चिन्ह दिया गया। इस अवसर पर सुनील उपाध्याय,विशाल कुमार राय,प्रमोद कुमार एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे। वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैदपुर में कार्यरत डॉ॰प्रकाश पांडे और नर्स तारामुनि को तहसील भवन में कोविड-१९ के दौरान बेहतर काम करने के लिए स्थानीय विधायक सुभाष पासी के द्वारा माला पहना कर सम्मानित किया गया।

जिला चिकित्सालय पर डॉ॰के एन चौधरी के द्वारा ध्वजारोहण किया गया । इस अवसर पर डॉ॰तनवीर और डॉ॰ स्वतंत्र कुमार मौजूद रहे। राजकीय मेडिकल कॉलेज पर प्रिंसिपल डॉक्टर राजेश सिंह के द्वारा ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान किया गया। इस दौरान जिला अस्पताल से चयनित असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ॰स्वतंत्र कुमार सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर सुधीर कुमार मिश्रा एवं डॉ॰नारायण पांडे और प्रोफेसर नीरज मिश्रा मौजूद रहे। ध्वजारोहण के क्रम में मोहम्मदाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अधीक्षक डॉ आशीष राय के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेवतीपुर पर डॉ मनीष कुमार के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य केंद्र के सभी कर्मचारी एवं बीपीएम के स्टाफ मौजूद रहे।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?