मेगा कोविड-१९ टीकाकरण अभियान में लोगो का लगा टीका

By: Izhar
Aug 16, 2021
154

गाजीपुर:कोविड-१९  टीकाकरण मौजूदा समय में कोरोना से लड़ने के लिए संजीवनी की तरह कार्य कर रहा है। इसी को देखते हुए प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण करने में जुटी हुई है। इसी क्रम में सोमवार को मेगा कोविड-१९ टीकाकरण अभियान में जनपद में एक दिन में ४५ हजार लोगों का टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया था, जिसके सापेक्ष लोगों का टीकाकरण किया गया। मेगा कोविड-१९ टीकाकरण अभियान में सोमवार को सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर भारी भीड़ देखने को मिली।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ॰उमेश कुमार ने बताया कि जनपद में अभी तक करीब ९.५२ लाख लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है जिसमें सबसे अधिक ट्रामा सेंटर मोहम्मदाबद में ७३९६ दूसरे स्थान जखनिया में ६२६८३,तीसरे स्थान पर सैदपुर स्वास्थ्य केंद्र में ६१५९९ टीकाकरण हुया। सोमवार के लिए जिले में ४२ हज़ार ६०० वैक्सीन की उपलब्धता थी। जबकि ३७४० वैक्सीन सभी स्वास्थ्य केंद्रों के पास पहले से मौजूद थी। 

उन्होंने बताया कि बाराचवर को २४५०,भदौरा को २८००,बिरनो को २६५०,देवकली २६५०,गोड़उर १८५०,जखनिया ३१००,करंडा १८५०,कासिमाबाद ३०००, मनिहारी २४५०,मरदह २६५०,मोहम्दाबाद ३३००,रेवतीपुर १४५०,सैदपुर ३२००,सुभाकरपुर २२००,अर्बन पीएचसी १२५०,जमानिया २७००,मिर्ज़ापुर २५५०, गाजीपुर डीवीएस को ४०० का लक्ष्य दिया गया था।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?