बस की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत,गामीणो ने एनएच 29 को किया चक्काजाम

By: Sarla
Jun 18, 2018
444

ग़ाज़ीपुर। सैदपुर थानाक्षेत्र के औड़िहार स्थित एनएच 29 पर बस की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मृतक का शव लेकर सिधौना स्थित नेशनल हाइवे पर चक्काजाम करते हुए जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान कई वाहनो में तोड़फोड़ की सूचना भी है। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने भरपूर नारेबाजी की। बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र के सिधौना निवासी सुनील यादव 35 वर्ष बाइक से अपने घर जा रहे थे कि रास्ते में बहरियाबाद की ओर से आ रही बस की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। दुर्घटना से आक्रोशित लोगों ने मृतक का शव लेकर सिधौना स्थित नेशनल हाईवे पर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया और चक्का जाम किया। मौके पर पहुंची पुलिस लोगों को समझाने बुझाने में जुटी हुई।


Sarla

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?