बाढ़ ग्रसित क्षेत्र का किसान प्रकोष्ठ आम आदमी पार्टी ने जायजा लिया

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 11, 2021
228


By. खान अहमद जावेद 

उत्तर प्रदेश जनपद गाजीपुर : आज विधानसभा जमानिया के बाढ़ ग्रसित क्षेत्र में नागेन्द्र यादव जिलाध्यक्ष, किसान प्रकोष्ठ आम आदमी पार्टी साथ में मेन बड़ी के जमानिया विधानसभा अध्यक्ष अरविंद सिंह खरवार, sc/st प्रकोष्ठ के विधानसभा अध्यक्ष पुरान चंद जी विभिन्न गांवों में दौरा कर लोगों से हल चल लिया । सरकार द्वारा मुहैया कराए गए सुविधाओं की जानकारी ली एव सहयोग हेतु प्रेरित किया । ग्रामीणों द्वारा पूछताछ से पता चला कि सब्बलपुर गाँव में ४ तो देवरिया में १ चप्पू नाव की व्यवस्था की गई है ।

बाढ़ का यह आलम है कि अभी पानी तेजी से बढ रहा है । लोगों में कौतुहल का विषय है कि स्थिति गम्भीर होने पर सासन द्वारा पषुओं के चारे एव सुरक्षित स्थान की मुहैया करा पाएगी या नहीं । सड़कों पर रैन- बसेरा करने पर विषधर जंतुओं से हानि का डर लगा रहेगा । क्षतिग्रस्त फसलों का मुआवजा मिलेगा की नही । बीजेपी साशन पर ग्रमीणों का विश्वास उठ गया है ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?