ऑल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम ग़ाज़ीपुर यूनिट ने ज़रूरतमंदों में बांटा राशन किट

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 09, 2021
330


By. खान अहमद जावेद

उत्तर प्रदेश जनपद गाजीपुर : मानवता के क्षेत्र में हर समय सक्रिय रहने वाली संस्था ऑल इंडिया पयामे इंसानियत फ़ोरम देश भर में भूखमरी से आज़ादी के लिये अभियान चला रही है, उसी अभियान के तहत ऑल इंडिया पयामे इंसानियत फ़ोरम ग़ाज़ीपुर यूनिट के साथियों द्वारा एक बार फिर आज दिनांक १अगस्त२०२१ दिन रविवार(इतवार) ग़ाज़ीपुर तहसील के अंधऊ गांव के ग़रीब बस्ती में ज़िंदगी की रोज़मर्रा ज़रूरतों को पूरा करने के लिये उनमें राशन किट वितरित किया गया।राशन किट पाकर उनकी खुशी का ठिकाना न रहा और वह आगे भी आने का आग्रह करते रहे।

फोरम के वालंटियर्स ने बताया कि मानवता की सेवा ही हमारा उद्देश्य है और इस तरह मिलने-जुलने से हमें एक दूसरे की तकलीफों और आवश्यकताओं को समझने और उनके निराकरण में अपना हर सम्भव सहयोग प्रदान करने की प्रेरणा देते हैं।हम हर हफ्ते किसी बस्ती, किसी नुक्कड़-चौराहे पर या किसी स्थान पर पुलिसकर्मियों,मज़दूरों,ज़रूरतमंदों और आम राहगीरों में निःशुल्क चाय-नाश्ता और खाना-पानी और राशन किट वितरित करते रहते हैं,इसके अतिरिक्त बीसियों बिंदुओं पर समाजसेवा के रूप में निरंतर कार्य करते रहते हैं।

इस अवसर पर नजमुस्साकिब अब्बासी,आबिद हुसैन,अब्दुस्समद सिद्दीकी, साबिर अली,शमशाद अंसारी और अरमान अली आदि उपस्थित थे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?