To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
By;जावेदबीन अली
1.सभी के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का अधिकार।
2. महिला सशक्तिकरण और सुरक्षा।
3. वहां संवैधानिक अधिकारों और दायित्वों के लिए जनता को सशक्त बनाना।
4. राज्य के कर्तव्यों और जिम्मेदारियों का कार्यान्वयन सुनिश्चित करना।
5. भ्रष्टाचार मुक्त स्वच्छ भारत।
6. हमारा भारत स्वस्थ भारत।
7. लोक प्रशासन और पुलिस व्यवस्था में सुधार।
8. गुणवत्ता और मिलावटी वस्तुओं और सेवाओं को सुनिश्चित करना।
9. मध्यम और गरीब वर्गों की प्रति व्यक्ति आय पर ध्यान केंद्रित करना, बढ़ाना।
10. वास्तविक लाभार्थियों के लिए सार्वजनिक वितरण
लखनऊ : राष्ट्रीय जनहित संघर्ष पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने एक विशेष भेंटवार्ता में बताया कि हमारी पार्टी राष्ट्रीय जनहित संघर्ष पार्टी पूरे उत्तर प्रदेश में अकेले दम पर ४०३ विधानसभा पर चुनाव लड़ेगी और साफ-सुथरी छवि वालों को टिकट दिए जाएंगे lटिकट वितरण में सभी वर्गों का ध्यान रखा जाएगाl मान्यवर साहेब कांशीराम जी की तर्ज पर जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी सभी को हिस्सेदारी दी जाएगी lकिसी भी अपराधी को ,किसी भी कीमत पर टिकट नहीं दिया जाएगा । हमें विश्वास ही नहीं पूरा यकीन है की जनता इस चुनाव में हमारा पूरी तरीके से साथ देगी जैसे की जनता के लिए हम सदा संघर्षरत हैं चाहे आंगनवाड़ी की लड़ाई हो हमने पूरी ईमानदारी से ६० दिन तक आंदोलन कर उनकी लड़ाई लड़ी lचाहे सी .ए .ए. की लड़ाई हो ,हमने उस आंदोलन में भी कंधे से कंधा मिलाकर साथ दिया और कई राज्यों में मजबूती से सी .ए .ए .की लड़ाई लड़ी और चाहे किसान आंदोलन हो हम बराबर 8 महीने से किसानों की लड़ाई बरोबर लड़ते आ रहे हैं ।
उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर में बताया कि पूरे देश में ईवीएम के विरुद्ध हमारी पार्टी ने आंदोलन चलाया हुआ है lऔर यह आंदोलन जब तक चलता रहेगा जब तक ईवीएम बंद नहीं करा देतेl हम सभी समाजों की लड़ाई हम लड़ते हैं और आज जनता हमारा साथ दे रही है। हमें पूर्ण विश्वास है कि इस चुनाव में जनता हमें कामयाबी के मुकाम तक जरूर पहुंचायगी।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष चौधरी कृष्णपाल सिंह ने बताया कि आज उत्तर प्रदेश की जनता सभी पार्टियों से ठग चुकी है, पुरानी सभी पार्टियों से मोह भंग हो चुका है। और किसी नई पार्टी को मौका देना चाहती हैंl इसलिए राष्ट्रीय जनहित संघर्ष पार्टी के साथ तेजी से प्रदेश की जनता जुड़ती जा रही हैं। अब प्रदेश की जनता समझ चुकी है कि हमारी लड़ाई केवल भानु प्रताप सिंह ही लड़ सकते हैं वे ही आज भाजपा को हर मोर्चे पर सीधी टक्कर दे रहे हैं। बाकी सभी पार्टियों के नेताओं के मुंह पर ताले लगे हुए हैं। सभी नेता भाजपा से डरे हुए हैं इसलिए चुप हैं।
उन्होंने अपनी पार्टी की तरफ से बताया कि सत्ता मिलते ही निम्न कामों का ध्यान दिया जाएगा. I
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers