To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
ग़ाज़ीपुर :लगातार गंगा के बढ़ते जलस्तर के दबाव में कर्मनाशा नदी भी उफान पर आ गई है। इससे कई गांवों में बाढ़ का पानी घूंस गया है। वहीं खेतों में बाढ़ का पानी फैलने से फसलें डूब रही हैं।गंगा का जलस्तर बढ़ने से जहां हजारों बीघे में लगी अरहर, ज्वार बाजरे, मक्के और साग सब्जी की फसलें पानी से लबालब भरने लगी हैं, वहीं गंगा की जल स्तर के दबाव में कर्मनाशा नदी भी इस समय पूरे उफान पर आ गई है। नदी का जलस्तर तीव्र गति से बढ़ रहा है। कर्मनाशा का पानी तटवर्ती गांवों में समाने लगा है। जिससे गांवों के आवागमन का मार्ग अवरुद्ध होने के कगार पर पहुँच चुका है।
सेवराई तहसील के ग्राम सभा भतौरा व मगरखाई के दर्जन भर से अधिक घरों व रेहाईसी झोपड़ियों में पानी घुस गया है। घरों व झोपड़ियों के निचले हिस्से में पानी भर जाने से लोग ऊंचे स्थानों पर शरण लेने के लिए विवश हैं। कर्मनाशा नदी विगत वर्ष २०१३ की तरह फिर एक बार रौद्र रूप में आने लगी है। उस समय कई दिनों तक बाढ़ के पानी से गांव घिर गए थे। जहां लोगों को घरों से बाहर निकलने के लिए नावों का सहारा लेना पड़ा था। वहीं, शुद्ध पेयजल के लिए लोग तरस गए थे।
गंगा व कर्मनाशा में बाढ़ के कारण गांवों में विषैले जीव - जंतुओं का खतरा बढ़ गया है। ग्रामीणों का कहना है कि पानी के साथ तरह - तरह के छोटे - बड़े विषैले जीव घरों के अंदर प्रवेश कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में लोगों के बीच न सिर्फ दहशत का माहौल व्याप्त है अपितु इससे बचने के लिए रतजगा करना उनकी विवशता हो गई है।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers