मंडल दिवस के अवसर पर भारत सरकार से शहीदी धरती के लोगों ने मांग पत्र सौंपा

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 07, 2021
208


By.KhanAhmadJawaid

गाजीपुर  : जनपद गाजीपुर शहीदी धरती के नाम से पूरे भारत में प्रसिद्ध है lऔर जब जब देश को जरूरत पड़ी है lयहां के लोगों ने भारत की रक्षा के लिए सबसे पहले शहीद होना अपना धर्म ईमान समझा हैl और इसका पहला सबूत शहीद वीर अब्दुल हमीद ने भारत पाकिस्तान के युद्ध में अपने आप को शहीद कर के साबित कर दिया भारत निष्पक्ष देश हैl

वहीं दूसरी तरफ आजादी की लड़ाई में मोहम्मदाबाद के ८ नौजवान एक गांव शेरपुर से शहीद होकर पूरे भारतवर्ष में एक गांव का १ दिन में शहीद होने वाला गांव का प्रथम जनपद बन गयाl

आज मंडल दिवस के पावन अवसर पर शहीद धरती मुहम्मदाबाद ओबीसी के लोग तहसील मुख्यालय पर ओबीसी की जाति जनगणना कराने तथा मंडल आयोग की संपूर्ण रिपोर्ट लागू करने हेतु उप जिलाधिकारी के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री जी को संबोधित २ सूत्री मांग पत्र तहसीलदार मोहम्मदाबाद को दिया गया l जिसका नेतृत्व पूर्व ब्लाक प्रमुख श्रीमती चंदा यादव ने किया । इस अवसर पर मोहम्मदाबाद तहसील के काफी संख्या में बुद्धिजीवी गण उपस्थित होकर मांग पत्र को सौंपा। 


विशेष तौर पर इस कार्यक्रम में सर्वश्री हरेंद्र राजभर,श्याम नारायण प्रधान, मुन्ना यादव प्राचार्य, रविंद्र सिंह,महेंद्र सिंह यादव हंसी ,रामनिवास यादव,शिवशंकर नेता ,राजेश यादव ,पारस प्रधान,सत्यनारायण, पारस यादव, सुभाष , अभय नारायण , संतोष यादव, मंगला यादव, श्याम बिहारी, गौरी कुशवाहा, दीपक प्रजापति मुसाफिर निषाद, लल्लन निषाद, प्रेम नाथ गुप्ता, रमेश कानून बृजराज राजभर गोलू चौरसिया, बबन राम ,दीपू चौहान ,अरविंद राजभर, अमर यादव ,कविता,राधा,मतवारी ललिता रमेश, चाहेटू कानू आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे l


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?