फरीद अहमद गाजी का जन आंदोलन सरकारी अस्पताल सुधारने के लिए जारी

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 07, 2021
396

By खान अहमद जावेद 

 गाजीपुर : जमानिया तहसील अंतर्गत सुरहा में कांग्रेस नेता फरीद गाजी के समर्थन में ग्रामीणों ने जोरदार नारेबाजी कर तथा हस्ताक्षर अभियान में शामिल होकर साथ देने आह्वान किया इस मौके पर फरीद अहमद गाजी ने सरकार से मांग पूरी करने पर ज़ोर दिया और कहा कि सुरहा में भी सरकारी अस्पताल जच्चा बच्चा केन्द्र का निर्माण होना चाहिए । उन्होंने कहा कि आम लोगों सकारी सुविधाएं हासिल करना उनका हक जबकि सरकार उनके हक़ पर डाका डाल रहीं है उन्होंने कहा कि कोरोना के तीसरी लहर की तैयारी में सरकारी अस्पतालो का सुधार अहम मुद्दा है जिसकी सरकार अनदेखी कर रही है जो निंदनीय है इस अवसर पर शैलेन्द्र,रामजीत चौधरी, सु्ग्रीव चौधरी, जयप्रकाश चौधरी, मंटू सिंह यादव, विरेंद्र यादव,जोखू यादव मौजूद थे


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?