सड़क हादसे में पति पत्नी सहित तीन की मौत

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 06, 2021
295


भेलसर : राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार दोपहर करीब ३ बजे गैस लदी पिकअप ने कार में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पलट गई और कार में सवार एक ही परिवार के दो महिला सहित  ५ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी को बाहर निकाला है और जिला चिकित्सालय इलाज के लिए भेज दिया।जहां पर इलाज के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई। घटना रुदौली कोतवाली अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग कृष्णा ढाबा के पास की है।लखनऊ से फैज़ाबाद की तरफ जा रही कार यूपी ३२ एचआर ९३५० में गैस नदी पिकअप ने पीछे से ज़ोरदार टक्कर मार दी जिससे कार पलट गई।कार में सवार राजेश,राजेन्द्र पुत्रगण शीतला प्रसाद राठौर,स्वाति पुत्री शीतला प्रसाद राठौर,शशी प्रभा पत्नी राजेश व रूपम पत्नी राजेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए।सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी संतोष उपाध्याय हमराही अशोक कुमार संदीप कुमार ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को जिला चिकित्सालय भिजवाया।जहां पर इलाज के दौरान राजेश पुत्र शीतला प्रसाद ३५,शशि प्रभा पत्नी राजेश ३२ व स्वाती पुत्री शीतला प्रसाद राठौर की मौत हो गई।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?