सेंटअल हनीफ एजुकेशनल सेंटर के प्रबंधक हाजी वसीम अहमद ने विद्यार्थियों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन बढ़ाया

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 05, 2021
390


by : शाकीर अंसारी

चन्दौली : आज दिनांक ५ अगस्त सन २०२१ दिन बृहस्पतिवार को को सेंटअल हनीफ एजुकेशनल सेंटर सेमरा चंदौली में विद्यार्थियों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। सीबीएसई कक्षा १२ का परिणाम ३० जुलाई को आया था जिसमें कॉमर्स ग्रुप में ९५.६%पाकर ख्याति ग्वाल ने जिले में विद्यालय का परचम फहराया। विज्ञान वर्ग में सलोनी साहनी ने ९५.२%पाकर अपने वर्ग में टॉपर रही, इसी प्रकार शमा परवीन वाणिज्य वर्ग ९४.८%, सना परवीन विज्ञान वर्ग ९४.८%,ग्यासु रहमान ९४.८% विज्ञान वर्ग,हीबा सहजाद ९४.६ मुलैका बासीत ९६.२% मंताशा खान विज्ञान वर्ग ९३.४%,प्रियंका गुप्ता विज्ञान वर्ग ९३%,आयशा अंसारी ९२.६%,आंचल गुप्ता ९१.२% आया ।

 सीबीएसई दसवीं का परिणाम ३ अगस्त सन २०२१ को घोषित हुआ ।इसमें भी बच्चों ने सेंटअल हनीफ एजुकेशन सेंटर का नाम जिले में रोशन किया इसमें कुमारी मोनिका ९७.४ % विनीत साहनी ९५.२ % तनिष्का विश्वकर्मा ९४% ममता यादव ९३ % शायमा परवीन ९३.४%, अंकिता श्रीवास्तव ९३%, अयान खान ९३%,अरीशा खान ८८.५ %,तकी आलम ८६%, प्रियंका दुबे ८५.८% प्राप्त किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री कृष्ण दत्त त्रिपाठी ने कहा कि विद्यार्थियों को अनुशासन में रहकर पढ़ाई करनी चाहिए।तभी वह जीवन के उच्च सीढ़ी पर पहुंच पाएंगे ।

विद्यालय के प्रबंधक हाजी वसीम अहमद ने कहा कि विद्यार्थी जीवन एक अनोखा जीवन  होता है मेहनतऔर लगन से इस जीवन के सफल बना सकते हैं। इस विद्यालय से जाने के बाद यहां से प्राप्त किए हुए ज्ञान से समाज,राष्ट्र एवं विश्व को भी लाभान्वित करें ।इस अवसर पर बी राम,अमित सिन्हा,रवि गुप्ता,मुसहिब्ब अली,इमरान खान,इम्तियाज,तारिक मसूद,तारिक जमाल,स्वलेहुल हक आशुतोष इत्यादि लोग उपस्थित रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?