ट्रक की चपेट मे आने से मोटर साईकिल सवार युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 04, 2021
203

सीहीपुर ओवर व्रीज के पास हुआ हादसा


by:शिवप्रसाद अग्रहरि

जौनपुर: बुधवार अल सुबह जौनपुर-रायबरेली हाईवे पर सीहीपुर ओवर व्रिज के पास ट्रक की चपेट मे आने से एक युवक की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी, मौत की  खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुची पुलिस शव को कब्जे  मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के विषय में बताते चले कि पंकज सिंह उम्र ३९ वर्ष निवासी ग्राम लेधुआ अपने बीमार पिता सुबाष सिंह को प्रतिदिन दवा देने जौनपुर जाया करते थे। मंगलवार की रात पिता जी के पास रुक गये, सुबह होते ही मोटर साईकिल से घर के लिए रवाना हो गये। ओवर व्रिज के पास पहुचते ही अपनी मोटर साईकिल खड़ी करके डिग्गी मे रखा बोतल का पानी निकालकर मुह धोने लगे, उनके थोड़ा से आगे कम्पनी के फाइनेंसर के कुछ लोग खड़े थे कि सामने से आ रही  ट्रक फाइनेंसरो को देखकर भागने के चक्कर में अचानक गाड़ी मोड़ लिए, खड़े होकर मुह धो रहे पंकज सिंह ट्रक की चपेट में आ गये और मौके पर उनकी मौत हो गयी। उधर मोटर साईकिल ट्रक में फसने से १०० मीटर घसीट ले गयी। दुर्घटना होने के बाद ट्रक खड़ी करके ड्राईवर फरार हो गया।  

सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस शव एवं गाड़ी को कब्जे में ले लिया। बताया जाता है कि पंकज सिंह दो भाई थे, बड़े भाई की दस वर्ष पहले ही मौत हो चुकी है। पिता सुबाष सिंह कई महीनो से बिमार चल रहे है, जो जौनपुर मे रुककर ईलाज करा रहे है। पत्नी लूची, माता कलावती, ८ वर्षीय पुत्र शिवा,३ वर्षिय पुत्र कान्हा सभी का रो- रो कर बुरा हाल है। इस घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?