पुलिस टीम के साथ हुई पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश घायल व अन्य दो शातिर अपराधी गिरफ्तार

By: Riyazul
Aug 04, 2021
319

कब्जे से एक तमन्चा तीन खोखा कारतूस व दो चोरी की  मोटरसाइकिल बरामद

जौनपुर : अजय साहनी पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश व नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉ संजय कुमार एवं उप पुलिस अधीक्षक केराकत श्री शुभम तोदी के दिशा निर्देशों के क्रम में आज थाना चन्दवक क्षेत्र में रात्रि गश्त व चैकिंग अभियान के दौरान बलरामपुर ग्राम के समीप ट्यूबवेल के पास मुखबिर ने  सूचना दिया की एक अपराधी नरकटा फोक की तरफ से बलरामपुर की तरफ आ रहा है तथा उसके दो अन्य साथी भी चोरी की मोटरसाइकिल से बलरामपुर आने वाले हैं।

इस सूचना पर नरकटा फोक की तरफ से आने वाले एक बाइक सवार को रोका गया तो उसने पुलिस टीम पर फायर कर दिया आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में बदमाश राज बहादुर भारती उर्फ सनी पुत्र पारसनाथ भारती निवासी आदमपुरा अकबर थाना लाइन बाजार घायल हो गया जिसे इलाज हेतु अस्पताल भिजवाया गया  तथा  उसके दो अन्य साथी भी एक अन्य चोरी की मोटरसाइकिल के साथ पकड़े  गये जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।  बदमाशों से पूछताछ में ज्ञात हुआ कि सभी शातिर वाहन चोर हैं जो चन्दवक व आस-पास के थाना क्षेत्र में अक्सर दो पहिया वाहनों की चोरी की घटना को अंजाम देते हैं। मौके पर एक तमंचा 315 बोर व तीन खोखा कारतूस फायर सुदा तथा दो चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुआ। मुठभेड़ में घायल अभियुक्त को वास्ते इलाज अस्पताल रवाना किया गया जहां से बाद प्राथमिक उपचार डॉक्टरों के द्वारा वाराणसी रैफर किया गया। 


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?