गैंग के लीडर मुख्तार अंसारी की पत्नी एवं साला की नगर के सैयदबाड़ा में स्थित आवासीय भवन को मुनादी के बीच कि गई कुर्की

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 03, 2021
592


गाजीपुर : यूपी के माफियाओं के खिलाफ योगी सरकार एक्शन में है। लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। प्रशासन आफियाओं के अवैध निर्माणों को ध्वस्त कराने, अवैध सम्पत्ति को कुर्क करने के साथ ही शस्त्र लाइसेंसों को निलंबित करने की कार्रवाई कर रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को जिला प्रशासन ने आईएस १९१  गैंग के लीडर मुख्तार अंसारी की पत्नी एवं साला की नगर के सैयदबाड़ा में स्थित आवासीय भवन को मुनादी के बीच कुर्की करने की कार्रवाई की गई। जबकि लखनऊ में गोमती नगर में स्थित आवासीय फ्लैट को कुर्क करने के लिए जिला पुलिस टीम की लखनऊ के लिए रवाना हो गई।

सदर क्षेत्राधिकारी ओजस्वी चावला ने बताया कि प्रदेश में माफियाओं के विरुद्ध चल रहे अभियान के अंतर्गत जिलाधिकारी एमपी सिंह ने पुलिस की आख्या पर विचारोंपरांत २ अगस्त को गैंगस्टर एक्ट की धारा १४ (१) के अंतर्गत आई.एस.१९१ गैंग के लीडर मुख्तार अंसारी की पत्नी आफसा अंसारी व साले सरजील रजा की लगभग दो करोड़ १८ लाख लागत की निम्नलिखित संपत्तियों की कुर्की के आदेश जारी किया था। इस आदेश के क्रम में मंगलवार को नगर के सैयदबाड़ा में स्थित आवासीय भवन (अनुमानित लागत एक करोड़ 18 लाख) को मुनादी कराकर कुर्क करने की कार्रवाई की गई।


इसके साथ ही लखनऊ में गोमती नगर में स्थित आवासीय फ्लैट (अनुमानित लागत एक करोड़) के कुर्की की कार्रवाई के लिए जिले की पुलिस टीम लखनऊ रवाना हो गई। कार्रवाई के दौरान तहसीलदार मुकेश सिंह, एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी, कोतवाल विमल मिश्रा, लेखपाल सहित राजस्व विभाग के कर्मियों बड़ी संख्या में महिला और पुरुष पुलिस कर्मी मौजूद थे।

  मालूम हो कि इससे पहले भी प्रशासन मुख्तार अंसारी के नाते-रिश्तेदारों सहित गैंग से जुड़े लोगों पर कार्रवाई का डंडा चलाते हुए अवैध तरीके से अर्जित की गई भूमि को कुर्क करने के साथ आवासीय भवनों को ध्वस्त कराने की कार्रवाई कर चुका है। प्रदेश सरकार द्वारा शिकंजा कसे जाने से मुख्तार अंसारी के नाते-रिश्तेदारों के साथ ही उनसे जुड़े लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। वह इस भय से चैन की नींद नहीं सो पा रहे हैं, कहीं किसी समय पुलिस न धमक पड़े। प्रशासन द्वारा ताबड़तोड़ कार्रवाई से उनमें भय व्याप्त है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?