हफ्ता वसूली करने वाला गुंडा बाबू तपादार नामक व्यक्ति ने किया यांग सेना के संपादक पर किया जान लेवा हमला

By: rajaram
Aug 02, 2021
601


मुंबई : दादर स्टेशन पूर्व कैलाश लस्सी के बगल वाले बीएमसी रेलवे पाद चारी पुल पर फेरी वालों ने अवैध तरीके से व्यवसाय सुबह ८  बजे से रात १० बजे तक रास्ता जाम कर के धंधा करते हैं। जो आने-जाने वाले राहगीरों को बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ता है पत्रकार अशोक पाटिल वायरलेस आपत्कालीन १०० नंबर पर फोन करके शिकायत की पर हफ्ता वसूली करने वाला गुंडा बाबू तपादार नामक व्यक्ति ने सभी फेरी वाले हाकर्ष को साथ में लगभग १५ से २० की संख्या में महिला और पुरुष को लेकर यंग सेना समाचार पत्र के संपादक अशोक पाटिल को गुंडा बाबू तपादार व उनके सभी फेरी वालों हा कर सहयोगी यों ने मिलकर जान से मार देने की प्लान बनाकर हाथ में लोहे की रॉड बांबू लाठी डंडे यह सभी सामान हाथ में लेकर यांग सेना ऑफिस में आकर संपादक पर अचानक सभी फेरी वालों ने हमला करते हुए मारपीट गाली-गलौज करते हुए हमला कर दिया। 

यह घटना १३ जुलाई मंगलवार के दिन ३ बजे हुई उसके बाद फिर अशोक पाटिल ने अपना सुरक्षा के लिए वायरलेस आपातकालीन १०० नंबर पर शिकायत की जो उस समय पर पुलिस नहीं आई और हफ्ता वसूल करने वाला गुंडा बाबू तपादार का पुलिस के साथ अच्छी सांठगांठ पहचान होने के कारण उनके ऊपर कोई कार्रवाई नहीं हुई। 

पाटिल ने संवाददाता को बताया है कि मैं खुद प्रत्यक्ष रूप से आयुक्त विश्वास नांगरे पाटील से मुलाकात करके इस बात को पूरी जानकारी देकर शिकायत करूंगा और न्याय की मांग करूंगा । गौरतलब है कि इसके पहले नवभारत टाइम्स के पत्रकार के ऊपर भी जानलेवा हमला इसी पुल के ऊपर हुआ था जिसे उस समय के गृह मंत्री आर आर पाटिल ने गंभीरता से लेते हुए फेरी वालों पर कार्रवाई करते हुए हमला करने वालों पर सख्त कार्रवाई करके जेल की सलाखों में भेज दिया था । और रेलवे पुल पर फेरी वालों का धंधा बंद करवा दिया था मगर कुछ वर्ष के बाद यह धंधा पुनः शुरू हो गया जब इसके खिलाफ अशोक पाटिल ने शिकायत की तो इन फेरी वालों और रेलवे और बीएमसी को हफ्ता वसूल करके देने वाला गुंडा ने पूरे प्लान के साथ हमला किया और महिलाओं को आगे करके पत्रकार पर झूठा मामला दर्ज कराने की कोशिश की गई।

जिसको देखते हुए पुलिस ने भी मामले की लीपापोती करने के लिए पत्रकार पर दबाव बनाया और मामले की लीपापोती करते हुए दोनों तरफ से सुलहनामा का कागज बनाकर मामले की लीपापोती कर डाली और गुंडे अपना साम्राज्य कायम करते हुए कानून की धज्जियां उड़ाते हुए अवैध धंधे कर रहे हैं। और धमकियां दे रहे हैं कि जो भी हम लोगों के खिलाफ आवाज उठाएगा उसका यही हाल किया जाएगा अशोक पाटिल ने बताया कि जल्द ही इस मामले को अपने पत्रकार बंधुओं के साथ मिलकर चर्चा करते हुए महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वॉलसे पाटील से मिलकर न्याय करने की मांग कर लूंगा। 


rajaram

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?