जौनपुर मे बोले रामगोविद चौधरी झूठ की सरकार को जनता २०२२ मे सबक सिखाएगी

By: Riyazul
Aug 02, 2021
238

जौनपुर : विपक्ष नेतारामगोविंद चौधरी जौनपुर के रामनगर ब्लॉक के दमोदरा गांव के सपा नेता रतनसेन सिंह के आवास पर प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहे कि जिस तरह आज भाजपा के सरकार में हर वर्ग परेशानियों का सामना कर रहा है और आज जिस तरह पेट्रोल डीजल के दाम बढते जा रहे हैं किसान अपने  गेहूं घर में ही रखा हुआ है, उसको सरकार खरीद नहीं रही है बिचौलिए के माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बहुत बड़ा घोटाला हुआ है वहीं पंचायत चुनाव में आप देख सकते हैं जिस तरह भाजपा के घोषित कैंडिडेट को जनता ने नकारा है और समाजवादी पार्टी के कैंडिडेट को जीत दिलाने का काम किया लेकिन वही भाजपा की सरकार में लोकतंत्र को खत्म करके अपने शासन प्रशासन के गुंडई के बल पर धन और बाहुबल के बल पर प्रमुख जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में अनैतिक रूप से कब्जा किया है यह जनता समझ रही है हमारे यूपी के योगी कहते हैं कि हमने  स्मार्ट सिटी बना दिया है लेकिन इस स्मार्ट सिटी का एक भी जिला की घोषणा अभी तक उन्होंने नहीं कर पाए कि कौन सा स्मार्ट सिटी वह किस जिले को बनाने का काम किये है आज जनता जानना चाहती है 

पोस्टर बैनर के माध्यम से प्रचार करने से स्मार्ट सिटी नहीं बनता है शायद यह बात मुख्यमंत्री को जानकारी नहीं है झूठ की ही बुनियाद पर भाजपा सरकार टीका है जहां जनता के लिए समाजवादी पार्टी की सरकार में दवाई पढ़ाई सिचाई मुफ्त मिला करती थी  बीजेपी की सरकार में सब खत्म कर दिया  जनता ने मन बनाया है कि आने वाले २०२२ में समाजवादी पार्टी सरकार बनायेगी और इस प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव होंगें योगी बाबा की झूठ की बुनियाद पर बनी सरकार को उत्तर प्रदेश की जनता जान चुकी है आज जिस तरह से महिलाओं का अपमान उत्तर प्रदेश में हो रहा है महिलाओं का चीरहरण या तो महाभारत मे हुआ था या भाजपा की सरकार मे हो रहा है यह किसी से छुपा नहीं है सरकार ने तो सबका साथ ले लिया मगर विकास भाजपा का कर रही है हर जिलों में करोड़ों करोड़ों की लागत से भाजपा का  कार्यालय बन रहा है इन सब चीजों की जांच होनी चाहिए कि इतने पैसे कहां से आए हैं।वहा मुख्य रूप से जिलाअध्यक्ष लालबहादुर यादव, विधायक जगदीश सोनकर, लकी यादव,श्रद्धा यादव, उपाध्यक्ष श्याम बहादुर पाल,महासचिव हिसामुद्दीन शाह,प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी,कैलाश यादव, पप्पू रधुवंशी,राकेश मौर्या ,आर बी यादव,गोपेश यादव ,गौरी  सोनकर, गामा सोनकर लालचंद यादव,राजेश सिंह रजनी सिंह जितेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे है।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?