पूरे जिले में बड़े अकीदत के साथ मनाया गया ईद का त्यौ‍हार लोगों ने एक दूसरे को दी बधाई

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 16, 2018
348

गाजीपुर। ईद का त्यौहार पूरे जिले में धूमधाम के साथ मनाया गया। एक महीने के कठिन रमजान के बाद मुस्लिम भाईयों ने शनिवार की सुबह जिले के ईदगाहों में नमाज अता कर गले मिलकर एक-दूसरे को बधाई दी। इस अवसर पर पूरे जिले में शांति व्यवस्था कायम रही। जिला मुख्यालय पर विशेश्वरगंज ईदगाह, गोराबाजार, महुआबाग, एमएच इंटर कालेज, सट्टी मस्जिद, ग्रामीण अंचलों में बारा, उसियां, दिलदारनगर, जमानियां, मुहम्मदाबाद, बाराचंवर, कासिमाबाद, महेंद, जखनियां, सादात, सैदपुर, शादियाबाद, नंदगंज, धरम्मरपुर आदि ईदगाहों में बड़ी तादात में मुस्लिम भाईयों ने नमाज अता किया। नमाज के दौरान मुल्क में अमन-शांति के लिए अल्लाह से दुआ मांगी गयी। विशेश्वरगंज ईदागाह पर जिला प्रशासन के अलावा सपा, कांग्रेस, भाजपा व बसपा के नेताओं ने रोजेदारों से गले मिलकर उन्हे बधाईयां दी। इस अवसर पर बड़ी तादात में समाजिक संस्थाओं ने स्टाल लगाकर चाय-पानी का इंतेजाम किया था। ईद के अवसर पर पूर्व सांसद, अफजाल अंसारी, पूर्व विधायक सिबगतुल्लाह अंसारी, मन्नू अंसारी, पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह, बसपा नेता अतुल राय, पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह, विधायक डा. विरेंद्र यादव, सुभाष पासी, नगर पंचायत बहादुरगंज के पूर्व चेयरमैन रेयाज अंसारी आदि लोगों ने बधाईयां दी है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?