To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
सिकरारा थाने पर हुई शांति समिति की बैठक में गांव में शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु थानाध्यक्ष ने लोगों का मांगा सहयोग
by : शिवप्रसाद अग्रहरि
जौनपुर : जिले के सिकरारा थाना परिसर में बुधवार को थानाध्यक्ष सैयद हुसैन मुन्तजर की अध्यक्षता में क्षेत्र के ग्राम प्रधानों, बीडीसी सदस्यों, जिला पंचायत सदस्यों के साथ सम्भ्रांत नागरिकों के साथ एक आवश्यक बैठक आहूत की गई। गांव में शांति ब्यवस्था बनी रहे, इसके लिए उन्होंने उनको जरूरी निर्देश देने के साथ-साथ उनका सुझाव मांगा।
उन्होंने बताया कि गांव में हो रहे अपराध को कंट्रोल करने के लिए ग्राम प्रधानों को भी आगे आना चाहिए और जिस गांव में असामाजिक तत्व है उनको चिन्हित करें, जिससे गांव में आए दिन हो रही मारपीट पर भी लगाम लगाई जा सके। थाना प्रभारी ने कहा कि आप के गांव में अगर कोई अवैध शराब बना रहा हो या बेच रहा हो उसकी सूचना आप पुलिस को दे, आप का नाम गोपनीय रखा जाएगा। थानाध्यक्ष ने यह भी कहा कि गांवो में लोग छोटी- मोटी बातों को लेकर झगड़ जाते हैं, ऐसे में उनको गांव में ही बैठकर मामलो को निपटाया जा सकता है। इसके लिए आगे कदम बढ़ाना होगा, जिससे छोटे-मोटे विवादों पर लगाम लगाई जा सके। आगे उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की अगर कोई समस्या हो तो उन्हें सूचित करें, हरसंभव सहायता दी जाएगी। कहा कि असमाजिक तत्वों की सूचना तत्काल थाने पर दी जाय, जिससे ऐसे शरारती तत्वों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा सके। अगर गांव में जमीन से संबंधित कोई मारपीट हो या गांव में कोई भी ऐसी घटना हो जिससे लड़ाई झगड़े की स्थिति पैदा हो या इस दौरान कोई घटना घटित होने की संभावना हो तो इसकी सूचना थानाध्यक्ष समेत हल्का इंचार्ज को तत्काल दें, ताकि समय रहते पुलिस उस पर कार्रवाई कर सके।
बैठक में विजय यादव, विनय सिंह, मो. असलम, सत्य प्रकाश यादव, भोलानाथ सिंह, राजेश यादव, प्रकाश यादव, नीरज मिश्र, सुभाष यादव, राजेश मौर्य, अरबिन्द पाठक, नन्हेलाल यादव आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers