क्या है हकीकत और क्या है बनावट? दो दोस्तों के मौत का आखिर अब तक क्यों नहीं हुआ खुलासा?

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 26, 2021
367

क्या है हकीकत और क्या है बनावट?

कहावत सटीक है

महफ़िल सज नहीं सकती बनावट के वसूलों से खुशबू आ नहीं सकती कागज के फूलों से

अब हम बात करते हैं पोस्ट मास्टम रिपोर्ट की जिसमे दरसाया गया है कि करंट लगने से दोनों दोस्तों की मौत हुई है।

अब बात कर लें आलाधिकारियों की कोई कहता है विद्युत के चपेट में आने से युवक की मौत हुई है तो कोई कहता है कि उस तार में पिछले कुछ दिनों से ही विद्युत प्रवाह ठप है ।

अब यहां मामला देखने को ये मिल रहा है कि या तो विद्युत विभाग के अधिकारियों ने बिना पड़ताल किए हुए आख्या लगाई है या फिर मौके पर पहुंची पुलिस ने बिना पड़ताल किए हुए पंचनामा भरकर बॉडी पीएम के लिए भेज दिया।

अब हकीकत क्या है और क्या है बनावट सवाल उठता है?

आखिर क्यों कर रहे सरकारी कर्मचारी अपनी मनमानी? जबकि बीजेपी की सरकार कहती है अपनी मनमानी करने वाले अधिकारी को बक्सा नहीं जाएगा।

क्या सरकार के वादें झुंठे है या सरकारी सिस्टम में बैठे अधिकारी?

सिस्टम में बैठे अधिकारी आखिर क्यों कर रहे हैं मनमानी?

दो दोस्तों के मौत का आखिर अब तक क्यों नहीं हुआ खुलासा?

आखिर किस अलमारी में सजाई गई दो मासूम बच्चों के मौत की फाइल?

आखिर कब तक बनी रहेगी उस मौत की फाइल अलमारी की सजावट?

आखिर कब तक चलेगा ये सिस्टम और ये सिस्टम का रंगीन खेल?

हम दिखाएंगें क्या है हकीकत और क्या है बनावट हम दिखाएंगे अनिल और शिव बालक के मौत का साक्ष्य होगा दो दोस्तों के मौत का खुलासा आखिर कैसे हुई दोनों दोस्तों की मौत ले सकता है कोई एक नया मोड़ आखिर कौन हैं दोस्तों के मौत का मास्टरमाइंड आखिर प्रशाशन का क्या है रोल पूरा मामला जनपद बहराइच के थाना फखरपुर से

आपको बता दें कि खबर जनपद बहराइच के थाना फखरपुर के मुंडका से है जहा २६ जून की रात समय करीब ७ बजे दो दोस्त शौच के लिए घर से निकले हुए थे उनकी यारी किसकी नजर में खटक गई अभी तक मालूम नहीं हो पाया है । घर में देर रात तक बच्चो के वापसी का रास्ता देख रहे परिजन दुंढने निकल पड़े गांव का कोना कोना कोना छान डाला लेकिन बच्चो का कहीं अता पता नहीं। दूसरे दिन सुबह गांव के लोग शौच के लिए बाहर निकले तो लोगो ने देखा कि चकरोट के किनारे दो लड़के पड़े हैं लडकों को उस हालत में देख महिलाएं डर सी गई। घर वालों को सूचना दिया की आपका लडका चकरोट के किनारे मृत अवस्था में पड़ा है। परिजनों ने मृत अवस्था में लड़कों को देख सौक रह गए। कोई कहता किसी ने मार कर फेंक दिया गया है तो कोई कहता कि करंट लगने से मौत हुई है। आपको बता दें कि विद्युत विभाग के अधिकारियों ने जांच कर आख्या लगाई है कि उस तार में पिछले कुछ दिनों से सप्लाई बाधित है जिससे ये पता चलता है की मौत का कारण विद्युत विभाग नहीं हो सकता ।



Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?