हर हर महादेव के जयकारों व घंटे-घड़ियालों की आवाज से गुंजायमान हो उठा समूचा क्षेत्र

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 26, 2021
358

सिकरारा व बख्शा क्षेत्र में सावन के पहले सोमवार को शिवालयों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, पुलिस बल रही मुस्तैद

by : शिवप्रसाद अग्रहरि

जौनपुर:सावन मास के प्रथम सोमवार को ही क्षेत्र के मंदिरों व शिवालयों में सुबह से भक्तों का तांता लगा रहा। हर तरफ घंटे घड़ियालों की आवाज के साथ साथ हर हर महादेव के जयकारों से समूचा क्षेत्र गुंजायमान हो उठा। बता दें कि हर साल सावन मास के महीने में भोलेनाथ शिवशंकर भगवान का एक माह तक उनके भक्तों द्वारा पूजा अर्चना के साथ साथ जलाभिषेक का कार्य किया जाता है, जिसमें कावरियों का जत्था भी शामिल रहता है। लेकिन इस बार कोविड -१९  की वजह से सरकार द्वारा उन्हें यात्रा आदि की अनुमति नहीं दी गई है। इसलिए वह लोग भी अपने-अपने स्थानीय  शिव मंदिरों में जलाभिषेक का कार्य व पूजन अर्चना करते हुए देखे गए। सोमवार को अलसुबह से ही शिव मंदिरों में भक्तों द्वारा पूजा अर्चना करते हुए शिवलिंग पर जलाभिषेक आदि किया गया।   


इस दौरान क्षेत्र के समाधगंज, गुलजारगंज बाजार स्थित चौरा माता मंदिर,प्रतापगंज बाजार स्थित हनुमान मंदिर,सिकरारा पावर हाउस स्थित शक्तेश्वर नाथ महादेव मंदिर, बथुआवर स्थित सर्वेश्वर नाथ मंदिर, बंसफा स्थित लदोदरनाथ मंदिर, शेरवा स्थित मारुति नंदन मंदिर, लालबाजार, फतेहगंज आदि स्थानों पर स्थित शिवालयों व मंदिरो में महिलाओं, युवतियों, नवयुवक, पुरुषों आदि ने विभिन्न शिव मंदिरों में पूजा अर्चना कर भोले बाबा से सुख समृद्धि की कामना किया। इस अवसर पर कई शिवालयों के बाहर मेला भी लगा रहा। जहा पर बच्चे भी उत्साहित दिखे। बख्शा थाना क्षेत्र के शम्भूगंज के साईनाथ महादेव मंदिर पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर जलाभिषेक किया। मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टिकोण से बख्शा थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह मय फ़ोर्स सहित मौजूद रहे। मंदिर की पुजारिन माला शुक्ला ने बताया कि श्रद्धालुओं की भीड़ तीन बजे भोर से ही लगी हुई है। श्रद्धालुओं को दर्शन पूजन करने के लिए लाइन की व्यवस्था की गई है।श्रद्धालु लाइन में खड़े होकर जलाभिषेक कर रहे है। इसके अलावा क्षेत्र के बरईपार, गोनापार, देवीगंज आदि स्थानों पर स्थित मंदिरों में भक्तों द्वारा पूजा अर्चना कर जलाभिषेक किया गया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?