जौनपुर:एक युवक पड़ोस के गांव की लड़की से शादी का झांसा देकर करता रहा शारीरिक शोषण

By: Riyazul
Jul 22, 2021
201

जौनपुर : जफराबाद थाना क्षेत्र के एक गांव का युवक पड़ोस के गांव की लड़की से शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करता रहा। इस मामले की जानकारी होने परजिनों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस का कहना है कि तहरीर नही मिली है। युवक तथा युवती थाने से मात्र कुछ दूर दो गांव से है। युवक सवर्ण तथा युवती पिछड़ी जाति से है।  

बुधवार को युवती के भाई ने अपनी बहन व परिजनों के साथ थाने पहुंचकर शादी के नाम पर शारीरिक शोषण का आरोप लगाया। उधर दूसरी चर्चा के अनुसार दोनों के बीच प्रेम सम्बन्ध बताया जा रहा है। थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने बताया कि दोनों पक्ष आपस मे पंचायत कर रहे है। मैंने युवती के परिजनों से कह दिया है कि जैसा भी तहरीर देंगे पुलिस तत्काल मुकदमा दर्ज कर कारवाई करेगी।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?