रेल टिकट बुकिग सेंटर पर छापा , एक गिरफ्तार

By: Riyazul
Jul 22, 2021
245

जौनपुर:शाहगंज रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने मंगलवार की शाम सरपतहां थाना क्षेत्र के सरपतहां मोड़ स्थित यादव रेल टिकट बुकिग सेंटर पर छापेमारी कर प्रतिबंधित साफ्टवेयर से ई-टिकट का अवैध कारोबार करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपित की दुकान से पंद्रह हजार मूल्य के ई-टिकट व तीन लैपटाप भी बरामद हुए हैं। आरपीएफ ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित को जेल भेज दिया है।  

 आरपीएफ के उपनिरीक्षक प्रभु नारायण सिंह अपने मातहतों संजय यादव, नंदकिशोर यादव व ज्योति के साथ मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रेल टिकट बुकिग सेंटर पर छापेमारी की। टीम ने दुकान से पंद्रह हजार रुपये का ई टिकट बरामद किया। इसके साथ ही कई टिकट का डाटा, तीन लैपटाप बरामद करते हुए दुकान संचालक देवी प्रसाद यादव उर्फ सोनू निवासी कम्मरपुर सरपतहां को गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई के बाद अन्य टिकट बुकिग संचालकों में खलबली मची रही।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?