To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
जनता को स्वास्थ्य सेवाएं देने वाले डॉक्टर के रूप में असली प्रमुख कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित
By.जावेद बिन अली अलीगढ़ :
अलीगढ़ : कुछ लोग ऐसे होते हैं जो अपने काम की बदौलत लोगों के दिलों में बस जाते हैं उसी क्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी०पी सिंह कल्याणी का तबादला हो गया है। आगरा जिला चिकित्सालय में नेत्र रोग विशेषज्ञ के पद पर तैनात डॉ. आनंद उपाध्याय को यहां पर उनकी जगह पर सीएमओ बनाया गया है। डा.कल्याणी ने कोरोना काल में चुनौतियों का सामना किया ।
डॉ. बीपी सिंह कल्याणी २५ मार्च २०२० में सीएमओ बनकर आए थे, उस समय कोरोना का दौर चल रहा था। स्वास्थ्य विभाग के सामने बड़ी चुनौती थी कि संसाधन के नाम पर जनपद के चिकित्सालय में कुछ नहीं था। किसी भी राजकीय अस्पताल में न तो वेंटिलेटर था और न ही आईसीयू। उनके कार्यकाल में पं. दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय में आईसीयू बनना बड़ी उपलब्धि है।
इसी क्रम में एक्सपोज़ न्यूज़ ने दिनांक १ जुलाई को महापौर मोहम्मद फुरकान के कार्यालय पर "अंतरराष्ट्रीय डॉक्टर डे" मनाया जिसमें अलीगढ़ जिले के प्रमुख डॉक्टर जिन्होंने कोरोना काल में जनता को स्वास्थ्य एवं चिकित्सीय बेहतर सेवा उपलब्ध कराई चाहे वह सरकारी डॉक्टर रहे हो या फिर प्राइवेट डॉक्टर सभी ने मरीजों को बेहतर सेवा देने का काम बुरे वक्त में किया था और महापौर मोहम्मद फुरकान के द्वारा डॉक्टरों को प्रशस्ति पत्र देकर एवं हार मालाएं पहनाकर सम्मानित किया गया था।
इस के पश्चात सीएमओ कार्यालय पर दिनांक ५ जुलाई २०२१ को एक्सपोज़ न्यूज़ की टीम पहुंची और वहां पर मौजूद अलीगढ़ मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री भानु प्रताप सिंह कल्याणी जी को एक्सपोज़ न्यूज़ के संचालक फैजान अहमद खान ने प्रशस्ति पत्र देकर एवं हार मालाएं पहनाकर स्वागत किया और बताया कि अलीगढ़ जिले मैं कोरोना का काल मार्च २०२० में पूर्ण रूप से लग चुका था तभी बी०पी सिंह कल्याणी जी अलीगढ़ मुख्य चिकित्सा अधिकारी के पद पर आए और उन्होंने कोरोना काल का बेहद गंभीर समय अपनी स्वास्थ्य एवं चिकित्सीय सेवाएं देकर पूर्ण रूप से निभाया और अपने कार्यकाल में ही कोरोना को हराया और अलीगढ़ में कोरोना मरीज जीरो कर दिखाया। जिनका आभार एवं सम्मानित एक्सपोज़ न्यूज़ ने किया।
दिनांक १६ जुलाई २०२० को श्री बी पी सिंह कल्याणी जी के आगरा तबादला होने पर एवं उनकी जगह श्री आनंद उपाध्याय जी के आगमन पर एक्सपोज़ न्यूज़ के संचालक फैज़ान अहमद खान ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री आनंद उपाध्याय को हार मालाएं पहनाकर सम्मानित किया एवं प्रशस्ति पत्र देकर आगरा मंडल में दिए गए उनके स्वास्थ एवं चिकित्सीय योगदान को सराहा एवं अलीगढ़ में नियुक्ति/तबादला होने की हार्दिक बधाई देते हुए हर स्तर पर सामाजिक एवं व्यवहारिक साथ देने का वादा किया, इसके साथ ही डॉ एमके माथुर (ACMO), डॉ अनुपम भास्कर (ACMO), डॉ राहुल कुलश्रेष्ठ (DMO), डॉ एस पी सिंह (ACMO), डॉक्टर समीर काजी, डॉक्टर सलीम, डॉक्टर चितरंजन सिंह, डॉक्टर सरफराज अंसारी, डॉ काज़िम अनवर सईद, डॉ दीवान इसरार खां आदि डॉक्टरों को गुलाब के फूलों की हार मालाएं पहनाकर एवं कोरोना योध्दा सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर ठाकुर जितेंद्र सिंह, जाकिर भारती, यासिर मसरूर, दानिश शेरवानी, यासिर अराफात, जोहेब खान आदि ने हार मालाएं पहनाकर सम्मानित किया।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers