भदौरा में नरगिस खान ने तो जमानिया में मनीषा ने लिया शपथ

By: Md Shaukat
Jul 20, 2021
299

पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश ने दिया शुभकामनाएँ


गाजीपुर : जिले के विभिन्न ब्लाकों के पूर्व नियोजित नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुखों एवं बीडीसी सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। भदौरा और जमानिया विकास खंडों पर भी नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुखों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इन दोनों ब्लाकों पर बतौर मुख्य अतिथि पूर्व पर्यटन मंत्री ओम प्रकाश सिंह मौजूद रहे। सर्वप्रथम भदौरा ब्लॉक की नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख नरगिस खान ने शपथ ग्रहण किया। इसके बाद जमानिया ब्लाक प्रमुख मनीषा कुशवाहा को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पवन कुमार मीणा ने शपथ दिलाई। भदौरा ब्लाक परिसर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जहां पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह ने नरगिस खान को बधाई दी और क्षेत्र के विकास की उम्मीद जताई,वहीं जमानिया विकासखंड में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह के दौरान नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख मनीषा कुशवाहा के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामना दी। पूर्व मंत्री ने कहा कि ग्रामीण विकास में ब्लॉक प्रमुख पद की बड़ी जिम्मेदारी होती है।


मुझे आशा एवं विश्वास है कि नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख अपने पद की गरिमा बनाते हुए क्षेत्र के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि सत्ता के तमाम जोर जुल्म के बावजूद आप लोगों ने भदौरा और जमानिया ब्लॉक पर समाजवादी परचम लहराने का जो काम किया है वह प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि दोनों नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख और क्षेत्र के तमाम बीडीसी सदस्य समाजवादी विचारधारा को गांव-गांव पहुंचाते हुए २०२२ में अखिलेश यादव के हाथों को मजबूत करने का काम करेंगे। इस मौके पर भदौरा में आयोजित कार्यक्रम में मन्नू सिंह,नूर हसन खान, औरेंगजेब खान,जमालु खान,नसन खान, सरफराज खान, कलाम खान, तौकीर खान, मिठू खान,स्किल खान, नरेंद्र सिंह,झकड़ी यादव, विनोद पासी, दिनेश लाल, गोपाल पांडेय ,रजनीकांत सिंह,अजित यादव,छोटू यादव,मिथिलेश यादव,विनोद पासी एवं जमानिया में आयोजित कार्यक्रम में विधान सभा अध्यक्ष अनिल यादव, संतोष कुशवाहा, सरजू सिंह, चंदन तिवारी, पंकज यादव, टूना यादव,मेराज खान,रामचीज यादव,प्रमोद यादव,दीपू यादव, सद्दाम खान, सेराज प्रधान, अनिल यादव, मदन यादव, राजू कुशवाहा,अम्बरीष यादव,असलम प्रधान,गयासुद्दीन प्रधान आदि मौजूद रहे। 


Md Shaukat

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?