जौनपुर:गोलबंद हो मनबढ युवकों ने व्यापारी युवक पर किया जानलेवा हमला

By: Riyazul
Jul 17, 2021
218

जौनपुर : शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के सराय पोख्ता चौकी से चंद कदम दूरी पर औलंद गंज चौराहे पर नखास की गली के ठीक सामने मस्जिद के नीचे चिंगानू वाच हाउस के नाम से एक मशहूर व पुरानी दुकान स्थित है उस दुकान पर बैठे नवयुवक ताजुद्दीन शौबी को कल शाम को गोल बना कर आए आधा दर्जन मनबढ़ युवकों ने लाठी डंडा लोहे की रॉड से बुरी तरीके से पीट दिया जब तक लोग कुछ समझ पाते वह लोग ताबड़तोड़ हमला कर दुकान पर भी तोड़फोड़ कर दिए घटना की जानकारी होने पर चौकी इंचार्ज सराय पोख्ता लक्ष्मण विक्रम सिंह भी अपने हमराहीयो के साथ पहुंच गए और घायल युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। 

पुलिस को दिए तहरीर में घायल युवक ने आरोप लगाया है कि जोगियापुर मोहल्ले का रहने वाला वकील निषाद पुत्र धर्मराज निषाद व उसके आधा दर्जन साथियों ने अकारण ही उसपर हमला कर दिया जबकि विवाद पड़ोसी दुकानदार से हुआ था ऐसे में सवाल यह उठता है कि औलंदगंज जैसे व्यस्ततम व्यापारिक क्षेत्र में पुलिस चौकी से चंद कदम दूर ही इस तरीके की घटना पुलिस के इकबाल पर सवालिया निशान लगाती है ।आखिर मनबड़ो का हौसला इतना बुलंद कैसे हो जाता है कि वह दिनदहाड़े किसी भी व्यापारी की दुकान पर हमला कर आसानी से फरार हो जाते है ,बहराल कोतवाली पुलिस तहरीर के आधार पर आरोपियों की धरपकड़ में जुटी हुई है।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?