समाजवादी पार्टी के जिलाअध्यक्ष के नेतृत्व मे विशाल जुलूस के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में किया गया धरना

By: Riyazul
Jul 15, 2021
257

जौनपुर : समाजवादी पार्टी के जिलाअध्यक्ष लालबहादुर यादव के नेतृत्व मे विशाल जुलूस के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में धरना प्रदर्शन कर महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम ज्ञापन दिया गया जिलाध्यक्ष लाल बहादुर ने कहा जिस तरह आज भाजपा सरकार तानाशाही कर रही है लोकतंत्र को  खत्म कर दिया है किसानों नौजवानों बेरोजगारों पर अत्याचार कर रही है इसको विरोध में आज समाजवादी साथी सड़कों पर है अगर अत्याचार योगी सरकार बंद नहीं करेगी तो समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता नेता सरकार की ईट से ईट बजा देंगे हम मारेंगे ने  लेकिन मानेंगे भी नहीं उन्होंने कहा जिस तरह हाल में पंचायत चुनाव में जनता ने जहां समाजवादी पार्टी के जिला पंचायत क्षेत्र पंचायत प्रधानों को जिताने का काम किया वहीं प्रमुख जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में शासन प्रशासन का नंगा नाच किया गया और जब जनता ने नकारा सब शासन प्रशासन बलपर प्रमुख जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव जीतने का काम किया लेकिन जनता सब जान रही है आने वाले 2022 के चुनाव में समाजवादी पार्टी सरकार बनाने जा रहे हैं जनता ने मन बना लिया मुख्य रूप और विधान परिषद सदस्य लल्लन प्रसाद यादव पूर्व मंत्री श्री राम यादव पूर्व मंत्री डॉक्टर के पी यादव पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राज बहादुर यादव पूर्व मंत्री जगदीश नारायण राय प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी उपाध्यक्ष श्याम बहादुर पाल महासचिव जी राजनाथ यादव जितेंद्र यादव शकील अहमद ,प्रदीप यादव यादव शिवजीत यादव पप्पू रंधुवशी पूनम मौर्या गुड्डू सोनकर भानु मौर्या,रमेश साहनी अनवारुल हक,रुक्शार,रायनी, मनोज मौर्याअरशद आशा राम यादव,शेखू खान मालती निषाद,बाबा यादव, समरबहादूर यादव, ऋषि यादव आदि


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?