जौनपुर में भीषण सड़क हादसा दो सगे भाइयों समेत 5 लोगों की मौत दो की हालत गंभीर

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 13, 2021
217


मो॰हारुन

उत्तर प्रदेश : जौनपुर जिले के जलालपुर थाना इलाके के त्रिलोचन मकड़ा बाईपास के पास मंगलवार की सुबह बारातियों से भरी ब्रेजा और ट्रक में आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में दो सगे भाइयों समेत एक ही गांव के ५ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक किशोर की हालत नाजुक है। उसे ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।

सिकरारा थाना क्षेत्र के बांकी गांव निवासी ननकऊ सिंह ४५ ,हौसला प्रसाद ५४, अनुग्रह प्रताप सिंह १७ पुत्र विवेक सिंह, छोटू सिंह १७ पुत्र सुशील सिंह, प्रभु देव १४ पुत्र विवेक सिंह, राजवीर सिंह १८ ब्रेजा गाड़ी से चंदौली बरात में गए थे। जहां से सभी भोर में बांकी सिकरारा आने के लिए निकले थे। 

करीब ६ बजे जैसे ही वह जलालपुर थाना इलाके के मकरा बाईपास त्रिलोचन पहुंचे थे, तभी जौनपुर की तरफ से वाराणसी जा रहे ट्रक से आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में ननकऊ, हौसला प्रसाद मिश्र, अनुग्रह प्रताप सिंह,छोटू सिंह और प्रभु देव सिंह की मौके पर ही मौत हो गई


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?