गहमागहमी के बीच ब्लॉक प्रमुख का चुनाव सम्पन्न

By: Md Shaukat
Jul 11, 2021
267


भदौरा ब्लाक में शनिवार को हुए ब्लाक प्रमुख चुनाव में समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार नर्गिस खां ने बीजेपी उम्मीदवार को 51 मतों के अंतर से हराकर ब्लाक प्रमुख के पद पर अपना कब्जा जमा लिया।कुल 113 मतों में नर्गिस खां 82 मत प्राप्त कर प्रथम स्थान तो रीना सिंह ने 31 मत हासिल कर दूसरा स्थान प्राप्त किया।


सेवराईं तहसील क्षेत्र के भदौरा ब्लॉक पर प्रमुख पद का चुनाव शनिवार को 11:00 बजे से प्रारंभ हो गया। कड़ी सुरक्षा के बीच ब्लॉक मुख्यालय पर चेकिंग व प्रमाण पत्र देखने के पश्चात क्षेत्र पंचायत सदस्यों को मतदान के लिए प्रवेश दिया जा रहा था। 


मतदान सुबह 11 बजे से शुरू हो गया। मतदान के लिए पहुंचे बीडीसी सदस्यों की लम्बी लाइन लगी रही। मतदान के दौरान सुरक्षा को लेकर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी। मतदान स्थल के 500 मीटर के दायरे में कैरिकेटिंग कराई गई थी ताकि मतदाताओं के अतिरिक्त अन्य किसी आम नागरिक को ब्लॉक परिसर में प्रवेश से दूर रखा जाए। मतदान स्थल पर मतदान की वीडियोग्राफी कराई जा रही थी ताकि फर्जी मतदान पर अंकुश लगाया जा सके।उपजिलाधिकारी सेवराईं रमेश मौर्य ने बताया कि ब्लॉक परिसर में प्रवेश के तमाम रास्तों को सील किया गया है। सघन जांच के पश्चात ही मतदाताओं को प्रवेश की अनुमति दी जारही है। किसी भी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश निषेध है। 


मीडिया कर्मियों को भी मतदेय स्थल पर जाने से रोका गया:

मतदान के शुरुआती दौर में मीडिया कर्मियों को भी मतदेय स्थल पर जाने से रोक दिया गया। मतदान शुरू होने के 45 मिनट बाद ही मीडिया कर्मियों को मतदान स्थल तक जाने की अनुमति दी गयी।इस दौरान धूप में ही मीडिया कर्मियों को खड़ा रहना पड़ा।


Md Shaukat

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?