इटावा: में ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान हुई गोलीबारी

By: Izhar
Jul 10, 2021
328

घंटे मतदान रहा प्रभावित, एसपी सिटी को को मारा थप्पड़ 

इटावा : जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतदान में सदर क्षेत्र के बढ़पुरा  में ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान हुई गोलीबारी के कारण १ घंटे मतदान प्रभावित हुआ  ब्लॉक से ३०० मीटर दूरी पर लगभग २० राउंड फायरिंग हुई, बवाल को रोकने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे। भीड़ को काबू करने के दौरान एसपी सिटी प्रशांत कुमार के बवाल करने वालों ने  थप्पड़ मार दिया  दो घण्टे से ज्यादा चले बवाल के बाद जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कई थानों के फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे। जिसके बाद बचे हुए बीडीसी मेंबर पुलिस की सुरक्षा में  मतदान करने के लिए मतदान स्थल पर गए  डीएम एसएसपी मौके पर पहुंचने के बाद भी ब्लॉक के पिछले हिस्से में फिर से शुरू की गई फायरिंग।

पुलिस और सत्ता पक्ष के नेताओं में जमकर झड़प

बढ़पुरा ब्लॉक के उदी चौराहा पर पुलिस और सत्ता पक्ष के नेताओं में जमकर झड़प एसपी सिटी के मारा थप्पड़। पुलिस ने भीड़ को काबू करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे। सदर विधायिका व जिला अध्यक्ष अजय धाकरे ने ब्लॉक पर पहुंचकर सपा प्रत्याशी के द्वारा मतदान स्थल के अंदर भाजपा प्रत्याशी के साथ मार पीट करने का आरोप लगाया। घटना की कवरेज कर रहे मीडिया कर्मियों को पुलिस प्रशासन ने हटाया दूर। एसपी सिटी के साथ मारपीट करने के बाद बढ़पुरा के उदी इलाके में एसएसपी डीएम इलाके में भृमण कर के मतदान और काउंटिंग प्रभावित करने वालों पर कड़ी नजर बनाए रखी

विपक्ष के लोगों ने सत्ता पक्ष के लोगों द्वारा मतदान न करने का आरोप लगायावहीं ब्लॉक पर मतदान करने पहुंचे मतदाताओं को सत्ता पक्ष के लोगों द्वारा मतदान न करने का आरोप लगाया दूसरी ओर बढ़पुरा ब्लॉक के गेट पर  घण्टे भर से अधिक समय तक महिला बीडीसी मतदाता बैठे रहे और उन्होंने सत्ता पक्ष के नेता द्वारा वोट न डालने देने का आरोप लगाया।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?