सैफई में सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की अंतिम विदाई में उमड़ा जनसैलाब

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 11, 2022
224


इटावा : समाजवादी पार्टी के संस्थापक पूर्व रक्षामंत्री धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव को श्रद्धाजंलि देने के लिए सैफई में जनसैलाब उमड़ पड़ा है।अभी तक लगभग डेढ़ लाख लोग पहुंच चुके हैं।सभी अपने नेता का अंतिम दर्शन करने के लिए  उतावले हैं। लोगों में एक-दूसरे को धकेलकर आगे बढ़ने की होड़ मची हैं।मंच पर सांसद से लेकर विधायक और यहां तक कि बड़े नेता भी लाइन में हैं।दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य,बृजेश पाठक, केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद, राज्य मंत्री असीम अरुण, सांसद रीता बहुगुणा जोशी, देवेंद्र सिंह भोले, आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडु ने भी लाइन में लगकर ही मंच श्रद्धाजंलि अर्पित की।

बेतहाशा भीड़ से पंडाल में बेहोश हुए लोग

लोगों में नेताजी की आखिरी बार देखने की ऐसी लालसा थी कि पंडाल में लगे खंभे पर चढ़ गए और फोटो खींचते रहे वीडियो बनाते रहे।भीड़ बढ़ने से मची अफरा-तफरी और उमस से पंडाल में तीन-चार लोग बेहोश हो गए। आनन-फानन में उन्हें एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया।

लोगों के सब्र का टूटा बांध तो रामगोपाल ने की मार्मिक अपील

अपने नेताजी को श्रद्धाजंलि देने के लिए मंच तक न पहुंच पाने वाले लोगों के सब्र का बांध टूट गया।लोग बैरिकेडिंग के नीचे और ऊपर से निकलकर मंच की तरफ बढ़ने लगे।इसको देखकर कमिश्नर डॉ. राजशेखर के आग्रह पर प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने माइक संभालकर लोगों से मार्मिक अपील की,लेकिन भीड़ अपने नेताजी के पास पहुंचने के लिए थम ही नहीं रही थी।

डी में भी घुस गए थे लोग, सैफई के सारे रास्ते ब्लॉक

पुलिस ने भारी सुरक्षा घेरा तैयार किया था मगर भीड़ इतनी बढ़ गई कि लोगों को संभाल पाना मुश्किल हो गया। मंच के सामने जो डी तैयार किया था, उसमें भी लोग घुस आए। उधर, सैफई आने वाले सारे रास्ते पूरी तरह ब्लॉक हो गए थे। सुबह 10 बजे तक 1 किलोमीटर दूर से ही कारों को रोका जा रहा था मगर बाद में ये दायरा लगभग चार किलोमीटर तक पहुंच गया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?