दिलदार नगर विधानसभा क्षेत्र में सांसद घोसी अतुल राय का मनाया गया जन्मदिन

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 07, 2021
799


By.खान अहमद जावेद 

उत्तर प्रदेश जनपद गाजीपुर lजनपद गाजीपुर अंतर्गत विधानसभा दिलदारनगर पूर्व बसपा प्रत्याशी और सांसद क्षेत्र घोसी के अतुल राय का ४० वा जन्मदिन दिलदारनगर विधानसभा क्षेत्र के गांव गोडसरा , दिलदारनगर शायर ,राय सोनपुर आदि गांव के बहुजन पार्टी प्रेमी लोगों द्वारा कई जगह उनका जन्मदिन मनाया गया ।


इस अवसर पर सैफ अली खान बारा, अशोक कुमार (आशु) जिला पंचायत सदस्य तौफ़ीक़ खान कुर्रा,, तबरेज़ खान देवाहिथा तुफैल खान उसिया हुमैल खान कुर्रा अहमद खान खिदिरपुर वसीम दिलदारनगर मुख्य रूप से उपस्थित थे ।

इसके अतिरिक्त जन्मदिन दिलदार नगर कुमार टाकीज में भी जन्मदिन धूम धाम से मनाया गया जिसमे बसपा BSP के तमाम पदधिकारी गढ़ मौजुद थे ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?