जनपद के क्षय रोगियों की हो रही जियो टैगिंग १४०३ क्षय रोगियों की हुई जियो टैगिंग

By: Izhar
Jul 06, 2021
213

जियो टैगिंग होने से मरीजों का लोकेशन प्राप्त कर उपचार करने में मिलेगी सहूलियत

गाजीपुर : केंद्र सरकार का संकल्प है कि वर्ष २०२५ तक देश टीबी मुक्त हो जाए । इसको लेकर कोरोना काल में भी टीबी मरीजों की तलाश की जारी रही  । अब विभाग मरीजों का जियो टैंगिग करेगा । इसके लिए स्वास्थ्य कर्मी टीबी मरीजों के घर जाकर उनकी लोकेशन निक्षय पोर्टल पर दर्ज करेंगे। टीम को वर्ष २०१०-२०२० तथा २०२१  के निजी एवं सरकारी क्षेत्र के सभी क्षय रोगियों की जियो टैगिग करते हुए उनकी लोकेशन अपडेट करना है। तीन वर्षों में कुल 6205 टीबी रोगी पंजीकृत किये जा चुके हैं, जिनका १० जुलाई तक पोर्टल पर आनलाइन डाटा भरना है। इससे यह पता चल जाएगा कि किस क्षेत्र या गांव में टीबी रोगियों की सघनता ज्यादा है, जिससे टीबी रोगी खोजी अभियान के दौरान उस क्षेत्र पर विशेष फोकस किया जा सके।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ गिरीश चंद्र मौर्य ने बताया कि भारत सरकार की सेंट्रल टीबी डिवीजन के निर्देश  के क्रम में पूरे प्रदेश के क्षय रोगियों का लोकेशन ऑनलाइन किए जाने का निर्देश दिया गया है जिसको लेकर साल २०१९ से लेकर२०२१  तक के सभी क्षय रोगियों की लोकेशन को टैग किया जा रहा है। ताकि उनका आसानी से पता लगाकर  उपचार किया जा सके।

जिला प्रोग्राम को-ऑर्डिनेटर डॉ मिथिलेश सिंह ने बताया कि जियो टैगिग से क्षय रोगियों के बारे में सभी जानकारियां आनलाइन हो जाएंगी, जिस पर शासन व जिला प्रशासन स्तर से बराबर निगरानी की जाएगी। इससे डोज के बारे में पता चल जाएगा तो मरीजों को यह सहूलियत मिलेगी कि खत्म होने के पूर्व उन्हें दवा उपलब्ध हो जाएगी। हालांकि इस बीमारी की दवा का कोर्स छह माह अथवा जरूरत के अनुसार होती है। रोगी को लगातार दवा का सेवन करना पड़ता है। एक बार चेन टूटने पर फिर शुरू से दवा खानी पड़ती है। इसलिए घर के जिम्मेदारों को इस पर विशेष सतर्कता बरतनी चाहिए।

उन्होंने बताया कि जनपद में साल २०१९ से २०२१ तक ६२०५  टीबी के मरीजों की खोज की गई है। मौजूदा समय में विभाग के द्वारा १४०३ मरीजों का जियो   टैगिंग की जा चुकी है और १० जुलाई तक  शत -प्रतिशत करने का लक्ष्य विभाग ने रखा है। उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के द्वारा भी क्षय रोगियों को गोद लिया गया है जिनका पूरा खर्च विभाग द्वारा उठाया जाता है । मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने भी दो बच्चों को गोद लिया है।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?