प्रहार जनशक्ति पार्टी के संस्थापक बच्चूभाऊ कडू के जन्मदिन के अवसर पर अचानक ग्रुप की तरफ मुफ्त मेडिकल शिविर का आयोजन

By: rajaram
Jul 04, 2021
521


मुंबई : मानखुर्द शिवाजीनगर विधानसभा के बैगनवाड़ी के रोड नंबर११ के बुध्द विहार में प्रहार जनशक्तिपार्टी व अचानक ग्रुप के कार्यकर्ताओ ने संस्थापक बच्चूभाऊ कडू के जन्मदिन पर श्री दे केयर सेंटर की संयोग से मुफ्त मेडिकल शिविर की आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में प्रहार जनशक्ति के मुंबई के उप अध्यक्ष मनोज जी टेकाड़े भी हुए सामिल मनोज जी मीडिया बात करके  कहा कि माननीय बच्चूभाऊ कडू जी हमेसा लोगो की हेल्थ को सुविधाओं लेकर हमेशा सतर्क रहते है इस तरह का मेडिकल शिविर हमेशा लगावा कर जनता की सेवा करने काम करते रहते है । 


इस कार्यक्रम मे प्रहार जनशक्तिपार्टी के मुबई अध्यक्ष -अँड अजयजी तापकीर.विद्यार्थी संघटना -अँड मनोजी टेकाडे .मुबई अध्यक्ष, बाळासाहेबजी केंजळे.मा.शि.विभाग अध्यक्ष,अजय कदम .उपविभाग अध्यक्ष - अनिल कांबळे.शाखा अध्यक्ष- १३६,१३७ संदिप ईगळे,रोहन पवार .सव सहकारी -शानु नायकोडी.जितु पवार.गौतम तांबे,सतोष जाधव,हिरेजी बुधे,गफ्फार भाई.पप्पू शाह.सतोष आखाडे,किरण लाखन व आशा कम्पुटर काल्स अध्यशजी -समाधानजी धडोरे सर इस मेडिकल शिवीर में मौजूद रहे


rajaram

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?