विधायक राम चन्द्र यादव ने कोविड-१९ की तीसरी लहर के बचाव हेतु बांटी ड्रग किट

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 28, 2021
271

कोविड-१९ की तीसरी लहर बच्चो को कर सकती है प्रभावित


भेलसर : रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मवई में रुदौली विधायक रामचंद्र यादव द्वारा कोविड-१९  की तीसरी लहर के मद्देनजर जो कि बच्चों को अधिक संक्रमित कर सकती है।जिसके दृष्टिगत आशा संगिनी और आशाओं को अपने क्षेत्र में मरीजों को ०-१२  माह के शिशु हेतु १ वर्ष से ५ वर्ष के बच्चों,५ वर्ष से १२  वर्ष के बच्चों व १२ से १८ वर्ष के बच्चों हेतु चार प्रकार के ड्रग किट वितरित किए।इनके लक्षण युक्त बच्चों व कोविड बच्चों तथा जिनको केवल बुखार के लक्षण हेतु दवाई खिलाए जाने की विधि व उपचार हेतु बारे में बताया गया।

इस मौके पर विधायक राम चन्द्र यादव ने सीधे आशा संगिनी और आशाओं से कोविड-१९ के बारे में विचार विमर्श किया एवं उनकी समस्याओं व भुगतान पर चर्चा की साथ ही साथ कोविड-१९ में आशा संगिनी व आशाओं द्वारा फ्रंटलाइन वर्कर के रूप में कार्य किए जाने की सराहना की एवं इनके सम्मान हेतु एक सम्मान समारोह आयोजित किए जाने के निर्देश सीएचसी अधीक्षक डॉ॰ रविकांत वर्मा को दिए।जिस पर सीएचसी अधीक्षक ने कहा जुलाई के प्रथम सप्ताह में सम्मान समारोह आयोजित कराया जाएगा।विधायक श्री यादव ने अस्पताल परिसर की साफ सफाई के निर्देश दिए साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सैदपुर के रास्ते की मरम्मत व जलभराव की निकासी हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया।

इस अवसर पर राज्य पिछड़ा आयोग के सदस्य रघुनंदन चौरसिया,वरिष्ठ भाजपा नेता निर्मल शर्मा,जिलामंत्री धर्मेंद्र सिंह,पूर्व प्रधान संघ जिला उपाध्यक्ष तेज तिवारी,प्रधान संघ अध्यक्ष मवई राजेश यादव,प्रधान प्रतिनिधि भानू यादव,सीएचसी अधीक्षक डॉ॰ रविकांत वर्मा सहित आशा संगिनी मौजूद रही।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?