To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
by : मोहम्मद शौकत खां
ग़ाज़ीपुर:पशुओं में होने वाली संक्रामक बीमारी गाला घोंटू के प्रति पशुपालन विभाग सतर्कता से काम ले रहा है। इस बीमारी से पशुओं को बचाने के लिए विभाग ने टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया है। इस अभियान के प्रथम चरण में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र और गोशालाओं में संरक्षित पशुओं को वैक्सीन लगाई जा रही है। इसके लिए जनपद को साढ़े छह हजार वैक्सीन शासन से मिली है। अगले सप्ताह तक और वैक्सीन की डोज मिल जाने की उम्मीद है।
पशु टीकाकरण अभियान जून से सितंबर तक चलेगा। ब्लाक स्तर पर पशुपालन विभाग की टीमें गांव में जाकर पशुओं को टीका लगा रहीं हैं। इसके बाद टीका उपलब्ध रहने पर आगे भी लगता रहेगा। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा. सुनील कुमार सिंह ने बताया कि पशुओं को गला घोंटू से बचाव के लिए अभी हमें ६ हजार ५०० वैक्सीन मिली है।२१ जून से टीकाकरण का कार्य चल रहा है।इसके साथ पशुओं की टैगिग भी की जा रही है, जिससें उनकी सुरक्षा के साथ आसानी से गणना भी हो सके। उन्होंने बताया कि बरसात के मौसम में गलाघोंटू बीमारी पशुओं में पनपती हैं,
इसलिए पशुओं को ऐसी खतरनाक बीमारी से बचाने के लिए पशुपालन विभाग पहले गंगा किनारे के गांवों बयेपुर,देवकली, हुसेनपुर,खालिसपुर,बावरा, सुखदेवपुर,पलिया,लोहारपुर,वीरपुर,शेरपुर,फिरोजपुर,बैजलपुर,तिवारीपुर,हरिहरपुर,अलावलपुर,हिरबल्लमपुर,गौसपुर,कठऊत,फरोजपुर कला,नगवा,शक्करपुर,सवना,पटना,रावल,ध्रम्मरपुर,कटरिया,सराय मोहम्मदपुर,जमुआंव,बड़सरा,चोचकपुर, नारायणपुर, लीलापुर,सोनहिरयां,गोसंदेपुर, करंडा,मानिकपुर कला,लखंचनपुर,परमेठ,मैनपुर,माहेपुर,मदनपुर आदि में टीकाकरण कर रहा है। उन्होंने पशुपालकों का आह्वान किया कि वह पशुपालन विभाग की टीमों का सहयोग करें और अपने पशुओं को टीके अवश्य लगाएं।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers