कुरैशी समाज का उत्पीड़न बंद करे सरकार-- फरीद गाजी

By: Izhar
Jun 24, 2021
275

दिलदारनगर : उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के उपाध्यक्ष फरीद अहमद गाजी उत्तर प्रदेश राज्यपाल को पांच सूत्री मांगों की ज्ञापन उपजिलाधिकारी जमानियां तहसील के माध्यम से सौंपा

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कुरैशी समाज का उत्पीड़न वर्षों से किया जा रहा है जो बिल्कुल ग़लत है उनके मांग ज्ञापन में मुख्य रूप से कुरैशी समाज को इन्साफ दिलाने की मांग कही जिसमें उनपर से रासुका आदि फर्जी मुकदमे वापस लेने, सेलेटर हाउस के नवीनीकरण प्र्रक्रिया को सरल बनाने, लाइसेंस के नवीनीकरण प्र्रक्रिया को सरल बनाने  छोटे मीट बिक्रेताओ का उत्पीड़न बंद करने,तथा सपा सरकार में बन्द चमड़े के कारखाने खुलवाने आदि की मांग है इस अवसर पर साबिर कुरैशी,मुस्लिम रजा,आजाद,अहमद अली,चांद मुहम्मद आदि मौजूद थे



Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?