To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
गाजीपुर : रेसाले इंसानियत के प्रधान संपादक व शेरी अकादमी भेपाल के निदेशक अलहाज मकबूल वाजिद का प्रथम आगमन पर मुर्की खुर्द में स्थित शम्स मॉडल स्कूल के प्रांगण में अली अहमद एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित सम्मान समारोह और मुशायरे का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि अलहाज मकबूल वाजिद ने संबोधन करते हुए मुस्लिम समाज से कहां की मुस्लिम समाज अपनी लड़कियों को अपनी संपत्ति में कुरान के अनुसार हिस्सा देने का चलन आरंभ कर देनी चाहिए । अल्लाह के इतने बड़े हुक्म की नाफरमानी की वजह से आज हम सब परेशान हैं ।मुस्लिम समाज की लड़कियों से फर्जी मोहब्बत और हितेषी बनने वाली कुछ पार्टियों का अच्छा जवाब हो सकता है। हमें पैदाइश से मौत की तमाम वसूल और कायदे को अस्पष्ट रुप से कोरान शरीफ में बता दिया गया है ।इसका पालन नहीं करने के कारण ,आज हम परेशान हैं। उन्होंने अपनी संबोधन के बाद कविता पाठ करने के बाद, यह भी कहा कि जनपद गाजीपुर के कवि एवं लेखकों के लिए "रेसाले इंसानियत" का दरवाजा हमेशा खुला रहेगा ।
इस अवसर पर कलीम युसूफपूरी,दानिश गाजीपुरी,कैफ गाजीपुरी,परचम मोहम्मदआबादी,अहकम गाजीपुरी पारी की गजलें एवं कविताएं काफी पसंद किए गए ।इस अवसर पर मुख्य रूप से वजीर खान पठान,मोहसिन खान विक्की,औरंगजेब खान अदनान रजा नसीम अहमद,अफसा,सारा जावेद संजय कुमार प्रजापति ,विमलेश यादव, नेहा यादव सुरेंद्र सिंह कुशवाहा,सोनामती पूनम देवी,शबनम परवीन,मोहम्मद असलम मुख्य रूप से उपस्थित थे, इस जलसे की संचालन नाजिम रजा एवं अध्यक्षता नुरुल हक खान एवं धन्यवाद स्कूल की प्रधानाचार्य राजदा खातून ने किया।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers