करमनासा नदी में डूबने से एक युवक की मौत

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 23, 2021
411

by:मो:शौकत खां

ग़ाज़ीपुर: दिलदारनगर थाना क्षेत्र के अमौरा गांव के जुड़वा भाई बुधवार की सुबह नहाने के दौरान कर्मनाशा नदी में डूबने लगे। स्थानीय लोगों ने एक भाई अजय यादव (१८) को अथक प्रयास कर बचा लिया लेकिन दूसरे भाई अभिषेख यादव (१८) डूब गया। पुलिस गोताखोरों को बुलाकर अभिषेख को खोजवाने में जुट गई। युवक के नदी में डूबने से ग्रामीणों की भीड़ जुट गई वहीं स्वजन भी घाट पर मौजूद रहे।रामप्रवेश यादव का परिवार वाराणसी रहता है। कोरोना काल में उनके पिता इंद्रदेव यादव (७०) की मौत हो गई थी। उस उनका क्रिया कर्म नहीं हो पाया था। वाराणसी से अपने पैतृक गांव अमौरा पहुंचे रामप्रवेश यादव अपने जुड़वा पुत्रों के साथ कर्मनाशा नदी पर घाट नहाने गए।   

बुधवार को अचानक दोनों भाई कर्मनाशा नदी में डूबने लगे। पिता द्वारा शोर मचाने पर गांव के लोगों ने नदी में छलांग लगा दी। उन्होंने अजय यादव (१८) को किसी तरह बाहर निकाल लिया लेकिन दूसरे भाई अभिषेख यादव (१८) का घंटों बाद भी पता नहीं चल सका। पुलिस ने मल्लाहों को बुलाया और जाल डालकर खोजबीन की लेकिन सफलता नहीं मिली। तब गोताखोरों को बुलकाक अभिषेख की खोजबीन शुरू की गई है। पुत्र को अपनी आंखों के सामने नदी की धार में समाते देख पिता रामप्रवेश यादव का रो - रोकर बुरा हाल है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?