जौनपुर:महिला की संदिग्ध मौत के बाद शव छोङ कर चले गये ससुराल वाले

By: Riyazul
Jun 23, 2021
209

जौनपुर : मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के रानी पट्टी गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध अवस्था मे मौत हो गई है।वही महिला को जहर देकर मार डालने का आरोप महिला के परिजन ने लगाया है, मामला प्रकाश में आने के बाद प्रशासन के कान खङे हो गये है।महिला की मौत के बाद ससुराल के लोग लाश छोड़कर फरार हो गए। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि उक्त गांव निवासी त्रिदेव गौतम की ३० वर्षीय पत्नी ललिता देवी कि कल दोपहर में तबीयत खराब हुई। तबियत खराब होने के कारण १०८ से लेकर जिला अस्पताल आ रहे थे लेकिन शहर में भयंकर जाम लगे रहने के कारण समय से अस्पताल ना पहुंचने की वजह से महिला ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

ससुराल के लोग जब उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सक ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया। महिला की मौत के बाद ससुराल के लोग लाश छोड़कर फरार हो गए।

विवाहिता का मायका वाराणसी जनपद के चोलापुर थाना क्षेत्र के नादिया गांव ने बताया गया है। देर रात्रि लगभग १२ बजे मायके के लोग जब पहुंचे तो उन्होंने आरोप लगाया है कि तीन दिन से विवाहिता के ससुराल में झगड़ा चल रहा था और उसे जहर देकर मार डाला गया है। दूसरी तरफ मायके के लोग लाश को उस वक्त तक लेने के लिए तैयार नहीं हैं। जब तक की ससुराल के फरार लोग आ नहीं जाते। पुलिस फरार ससुराल वालों की तलाश करने में जुट गई है।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?