सर्वसहमति से छात्र नेता को प्रधान संघ का चुना गया अध्यक्ष

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 19, 2021
399


By.खान अहमद जावेद

 गाजीपुर : उत्तर प्रदेश के पंचायती चुनाव के बाद प्रधानों द्वारा स्थापित अखिल भारतीय प्रधान संघ शाखा मोहम्मदाबाद विकासखंड का सर्वसहमति से बृजलाल यादव (छात्र नेता )जो कई वर्षों से प्रधान चुने जाने के बाद, इस बार तीसरी बार प्रधान संघ का अध्यक्ष सर्वसहमति से चुने जाने के बाद, उपस्थित प्रधानों में खुशी की लहर दौड़ गई l

क्योंकि सभी प्रधान की इच्छा थी कि सर्वसम्मति से चुनाव संपन्न कराया जाए lसर्वसहमति से ही उपाध्यक्ष रवि शंकर यादव( बरतर) ,मनीष जयसवाल (अहिरौली) महामंत्री श्रीमती विद्या शर्मा पत्नी शशीकांत शर्मा (चक शाह आलम उर्फ मलिकपुर), श्याम नारायण यादव (लालू पुर बाढ़ )कोषाध्यक्ष गोपाल पासी ग्राम सभा परसा को अखिल भारतीय प्रधान संघ का पदाधिकारी चुना गया। और साथ ही साथ अखिल भारतीय प्रधान संघ शाखा मोहम्मदाबाद का संरक्षक अश्वनी कुमार राय को बनाया गया।

पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह उर्फ चंचल, गोपाल पासी, अश्वनी कुमार राय ,श्याम नारायण यादव ,विजय कुमार चौधरी प्रेम शंकर यादव और ओम कुमार कुशवाहा आदि ने उपस्थित तमाम प्रधानों से सर्वसहमति से तमाम पदों का चुनाव करने के लिए निवेदन किया ।

जिसका फल रूप यह हुआ कि प्रधान संघ के अध्यक्ष प्रत्याशी अश्वनी कुमार राय प्रधान हाटा ने सवसहमति बनाने के लिए अपने नाम को वापस ले लिया और बल देते हुए कहा हम प्रधानों के अंदर एकता का संदेश लाने के लिए अपने को अलग कर रहा हूं ।लेकिन मेरी जहां कहीं भी जरूरत महसूस की जाएगी मैं आगे रहूंगा।

प्रधान संघ चुनाव की अध्यक्षता कर रहे सुरेंद्र सिंह उर्फ चंचल ने उपस्थित तमाम प्रधानों का धन्यवाद प्रस्तुत किया ।संघ के तमाम चुने गए पदाधिकारीगण ने एक सुर होकर अपने विशेष भेंट वार्ता में कहां की हम तमाम पदाधिकारी गण हमेशा प्रधान की समस्याओं को उठाते रहेंगे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?