कोरोना को लेकर कुछ लोगों के मन में भ्रांतियां हैं,जिन्हें दूर करने की हम सब की आवश्यकता

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 16, 2021
220


जौनपुर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जनपद के मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ संवाद जिलाधिकारी ने कहां कि कोरोना को लेकर कुछ लोगों के मन में भ्रांतियां हैं,जिन्हें दूर करने की हम सब की आवश्यकता है 

जौनपुर जिलाधिकरी द्वारा मुस्लिम धर्मगुरुओं तथा मौलवियों से अपील की गई है कि आप सभी जिला प्रशासन के प्रतिनिधि/ब्रांड एंबेसडर के रूप में शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने में योगदान करें,जिससे कोरोना महामारी को नियंत्रित किया जा सके उन्होंने कहा कि सभी एकजुटता का परिचय देते हुए बिना किसी शक/भ्रांति के शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने में सहयोग करें।जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना का टीका सेफ है, इसका कोई दुष्प्रभाव नहीं है । कोरोना की गाइड लाइन का पालन किया जाए, मास्क एवं सेनेटाइजर प्रयोग तथा सामाजिक दूरी का पालन करते रहे मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राकेश कुमार ने बताया कि २१ जून से जनपद में वृहद रूप से कोरोना का टीकाकरण किया जाएगा। जनपद में वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है । सोशल मीडिया पर नकारात्मक मैसेज फैलाने वालों पर ध्यान ना दे इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट अनिल अग्निहोत्री, शिया धर्मगुरु मौलाना महफ़ूज़ल हसन , कारी जिया , अरशद कुरैशी मरकजी सीरत कमेटी के पूर्व अध्यक्ष, अली मंजर डेजी,मौलाना अबरार अहमद शहाबुद्दीनपुर सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?