To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
By. खान अहमद जावेद
गाजीपुर : जनपद मुख्यालय से लगभग ६० किलोमीटर दूर मोहम्मदाबाद तहसील व विकासखंड भावरकोल अंतर्गत मुस्लिम बाहुल्य गांव महेंद्र के जामा मस्जिद के प्रांगण में रात के १० बजे महेंद्र मिलाते इस्लामिया ग्रुप के तत्वधान में तालीम और तरबीयत पर मिललते इस्लामिया कान्फ्रेंस का आयोजन किया गया। जिसमें काफी संख्या में लोगों की उपस्थिति देखी गई ।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता सैयद कमर अजमली ने तालीम और तरबियत पर जोर देते हुए कुरान का हवाला देते हुए कहा कि हमें पढ़ने के लिए कहा गया।
हमें शोध करने के लिए कहा गया। लेकिन भारतीय मुसलमान इस से पिछड़ गया। इससे अफसोस की बात क्या हो सकती है। जिस खानकाह से तरबीयत और तालीम मिलती थी ।अब वहां से भी तालीम और तरबियत खत्म हो चुकी है ।बिना तालीम और तरबियत के दुनिया अंधेरी है ।हमें तालीम के साथ-साथ तरबीयत पर जोर देने की जरूरत है । इस अवसर पर मौलाना सैयद शमशुल हसन ने भी संबोधन किया
इस अवसर पर साजिर अली मकनपुरशरीफ, तनवीर जकी अजमली, नईमउल मुस्तफा खान, कासिम फरीदी ने अपने नाते पाक से दिल को मोह लिया। इस अवसर पर मुख्य रूप से मौलाना अशरफ रजा, कारी कयामुद्दीन ,मौलाना सद्दाम खान, मुशर्रफ मिस्बाही, कारी वजीर खान ,हाफिज औरंगजेब खान की उपस्थिति खास तौर पर थी ।इस अवसर पर हाजी अब्दुल कलाम खान, हैदर अली खान टाइगर मोहम्मद शफी खान ,मास्टर मंजूर आलम खान ,ग्राम प्रधान बाबर खान ,डॉ कफील अहमद की उपस्थिति मुख्य रूप से देखी गई ।इस जलसे के आयोजक मोहम्मद आमिर इम्तियाज एवं शेख मोहम्मद सैफ ने मिलते इस्लामिया कान्फ्रेंस के सहयोग के लिए सभी लोगों का धन्यवाद प्रस्तुत किया ।इस कान्फ्रेंस की अध्यक्षता सैयद शाकीव मियां अजमिली सज्जादा नशीन दरगाह अजमली इलाहाबाद, संचालन आमिर रजा गाजीपुरी एवं हाफिज फैयाज खान ने किया।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers