१०० ग्राम व अल्प्राजोलम पाउडर की मात्रा ५०० ग्राम के साथ युवक गिरफ्तार

By: Izhar
Jun 04, 2021
209

गाजीपुर : जनपद मे पुलिस अधीक्षक  के द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर,क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व मे आज प्रभारी निरीक्षक विमल कुमार मिश्र मय हमराह व चौकी प्रभारी रदजेपुर उ.नि.सुनिल कुमार तिवारी व चौकी प्रभारी सुनील शर्मा मय हमराहीगण के साथ क्षेत्र मे रौजा मोड़ पर मौजुद थे । मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि एक व्यक्ति एक पैसन गाड़ी से  एक झोला को लटका कर नाजायज हैरोइन लेकर जंगीपुर की तरफ से आ रहा है ।पुलिस ने तत्पश्चात सूचना पर विश्वास कर हमराही कर्म गण को मकसद से अवगत कराकर मै उ.नि. मय हमराहियान के जंगीपुर रोड़ की तरफ अन्धऊ बाइ पास पहुंचा जहां जंगीपुर की तरफ से आने वाले वाहनो की चेकिंग करने लगे तभी एक व्यक्ति एक काले रंग की पैसन मोटरसाइकिल से झोला टांग कर आता दिखायी दिया।

पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान अचानक रोक कर हिकमत अमली से व्यक्ति को पकड़ लिया गया। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ किया गया तो अपना नाम  १-शैलेन्द्र कुमार पुत्र बाबूलाल राम निवासी ग्राम बोरसिया थाना नोनहरा जनपद-गाजीपुर  पकड़े गये व्यक्ति से जामा तलाशी ली गयी तो अभियुक्त के कब्जे से हैरोइन की मात्रा १०० ग्राम व अल्प्राजोलम पाउडर की मात्रा ५००  ग्राम बरामद हुआ। अभियुक्त को मौके से समय करीब ११:४५ बजे  गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर  मु.अ.सं. २४५/२१धारा ८/२१/२२NDPS Act  पंजीकृत किया गया।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?