कोरोना को खत्म करने के लिए हर भारतीय नागरिक को जंग लड़नी होगी

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 01, 2021
396

मोहम्मदाबाद गाज़ीपुर:केंद्र सरकार के सहयोग से उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश के गांव गांव कोविड-१९ का वैक्सीन एवं टेस्टिंग का अभियान चला रही हैl लेकिन लोगों में जागरूकता नहीं होने के कारण काफी परेशानी उठानी पड़ रही हैl आरआर टी टीम संख्या ४१ को मोहम्मदाबाद विकासखंड अंतर्गत बगेन ग्राम में कोविड-१९ का वैक्सीन एवं जांच का प्रोग्राम रखा गया था lलेकिन गांव के लोगों में जागरूकता नहीं होने के कारण स्वास्थ्य कर्मी परेशान हो गएl


जब उन्होंने मोहम्मदाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ आशीष राय एवं मोहम्मदाबाद विकासखंड के संजीव कुमार BPM को आरआरटी टीम द्वारा सूचना दी गई कि हम लक्ष्य से बहुत पीछे हैंl आदेश मिला के टीम में अनुभवी लोग हैंl जहां जागरूकता है lवहां जाकर लक्ष्य प्राप्ति प्राप्त की जाएl टीम द्वारा शम्स मॉडल स्कूल की प्रिंसिपल एवं संयोजक जय प्रकाश प्रजापति से २ बजे संपर्क स्थापित किया गयाl प्रधानाचार्य राजदा खातून एवं संयोजक स्कूल गांव में आकर लोगों से संपर्क स्थापित के साथ-साथ मस्जिद के माइक से लोगों में जागरूकता पैदा करने की कोशिश से ३:३० बजे वैक्सीनेशन टीम पहुंचने पर ३० लोगों को वैक्सीन एवं ३० लोगों की जांच की गईl जांच में सभी लोग निगेटिव पाए गएl आरआरटी ४१ इस कोशिश पर काफी प्रसन्न हुए इस अवसर पर संयोजक जय प्रकाश प्रजापति ने कहां की शम्स मॉडल स्कूल सरकार के साथ हमेशा उसके प्रोग्राम में सहयोग करता आ रहा है कोरोना वायरस की समाप्ति के लिए भारत के प्रत्येक नागरिक को जंग के लिए तैयार रहना पड़ेगाl इस अवसर पर नेहा कुशवाहा CHO, कबीर अहमद फार्मासिस्ट, आफ़रीन बेगम  आशा संगिनी, सलमा परवीन आंगनबाड़ी, पूनम पांडे, राजू राय, अफसा ,नाजिम रजा ,अदनान रजा ,सारा जावेद, मुख्य रूप से उपस्थित थे प्रिंसिपल राजदा खातून ने राष्ट्र की इस कार्य में सहयोग के लिए धन्यवाद प्रस्तुत कियाl



Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?