गांव को शहर बनाने का प्रयास रहेगा प्रधान जितेंद्र कुमार

By: Khabre Aaj Bhi
May 26, 2021
363


By : जावेद बिन अली 

गाजीपुर : सरकार की मंशा के अनुरूप आज ऑनलाइन जनपद गाजीपुर मोहम्दाबाद तहसील अंतर्गत थाना विकासखंड भांवरकोल का दूसरा बड़ा गांव वीरपुर गंगा के किनारे आबाद जिसकी आबादी तकरीबन २० हजार एवं वोटर्स ८५०० की गांव के प्रधान की शपथ ग्रहण आज गांव के पंचायत भवन हॉल में विकासखंड से आए जितेंद्र कुमार ने प्रधान का शपथ ग्रहण कराया और प्रधान ने ६ महिला मेंबरों एवं ९ पुरुष मेंबरों को शपथ दिलाई । 


वीरपुर गांव द्वारका मंदिर के महंत महीधर महाराज जी ने विशेष भेंटवार्ता में बताया कि हमारी उम्र ९४ साल की है और मैं सातवां महंत हूं l इससे अंदाजा होता है। वीरपुर गांव काफी पुराना गांव है । गांव की प्रधान श्रीमती जड़ावती राय ने अपने विशेष भेंटवार्ता में बताया कि शहर में रहने के कारण अपने गांव को भी शहर जैसा बनाने का प्रयास करूंगी । इस अवसर पर काफी संख्या में गांव के लोग उपस्थित थे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?