लखनऊ के समस्त जेल विजिटर्स की कोरोना संक्रमण एवं ब्लैक फंगस को देखते हुए एक अति महत्त्वपूर्ण वर्चुअल बैठक

By: Izhar
May 24, 2021
261

लखनऊ: दिनांक २३/०५/२०२१ दिन रविवार को उ. प्र. अपराध निरोधक समिति, लखनऊ के समस्त जेल विजिटर्स की कोरोना संक्रमण  एवं ब्लैक फंगस को देखते हुए एक अति महत्त्वपूर्ण वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक "वर्तमान परिदृश्य में समिति की कारागारों में भूमिका एवं कारागार विभाग व समिति के मध्य कार्य सामंजस्य स्थापना तथा जेल विजिटर्स व कारागार अधिकारियों के मध्य सकारात्मक व सहयोगात्मक परिवेश" विषय पर आयोजित की गई। 


उक्त बैठक में  मुख्य अतिथि श्री शैलेन्द्र कुमार मैत्रेय जी, डी. आई.जी. मुख्यालय, कारागार सुधार एवं सेवाएं, लखनऊ व आगरा रेंज, विशिष्ट अतिथि डॉ. वीरेश राज शर्मा जी, वरिष्ठ अधीक्षक, मंडल कारागार, मुरादाबाद, डॉ. विनय कुमार जी, अधीक्षक, जिला कारागार, बदायूं, श्री पी. डी.सलोनिया जी, अधीक्षक, जिला कारागार, रामपुर, श्री राकेश कुमार जी, अधीक्षक, जिला कारागार, शाहजहांपुर, श्री लाल रत्नाकर जी, अधीक्षक, जिला कारागार, बिजनौर रहे। बैठक की अध्यक्षता डॉ. उमेश शर्मा जी, चेयरमैन, उ. प्र. अपराध निरोधक समिति, लखनऊ ने की।

बैठक का संचालन श्री जी. के. पाठक जी, प्रांतीय संयुक्त सचिव/ पदेन जेल पर्यवेक्षक, समस्त जेल, उ. प्र. व श्री रविदत्त मिश्रा जी, विशेष सचिव, संगठन ने की। बैठक में मुख्य रूप से  सरकार व प्रशासन की ओर से दी गई हिदायतों की जानकारी दी व इनका पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि कोरोना की जंग तभी जीती जा सकती है जब सभी सामूहिक रूप से जिम्मेदारी निभाते हुए प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों को पूरा करने में भागीदारी बनें।

 

सोशल डिस्टेसिंग की हिदायतों का पालन कराने के लिए दूसरों को भी प्रेरित करें। उन्होंने सरकार की ओर से लागू की गई वित्तीय सहायता संबंधी योजनाओं की जानकारी दी साथ ही कोविड-१९ के बचाव के लिए जागरूक किया। उन्होंने कहा कि हमें वायरस के कारण संक्रमित होने पर घबराना नहीं चाहिए बल्कि हौसला रखकर उपचार करवाना चाहिए। संक्रमण पर रोक लगाने के लिए एकजुट होकर प्रशासन की मदद करनी चाहिए। महामारी पर काबू पाने के लिए लोग सावधानी बरतें। मास्क पहनें तथा शारीरिक दूरी का ध्यान रखें।  सामाजिक दूरी बनाए रखने, हाथों को साबुन या सेनेटाइजर से साफ रखने, गंदे हाथों से आंखों को ना सुने, छींकने या खांसने पर अपनी नाक और मुंह को तौलिए या कपड़े से ढकने आदि की जानकारी दी पूर्वी जोन सचिव /जेल पर्यवेक्षक मयंक कुमार सिंह ने बताया कि देश के कई हिस्सों में कोरोना संक्रमण से उबरने के बाद लोग म्यूकोरमाइकोसिस या ब्लैक फंगस के मरीज बन रहे है

 लोगो को जागरूक करते हुए कहा कि ब्लैक फंगस एक कवकीय  संक्रमण है। यह उन लोगों को ज्यादा प्रभावित करता है जो दूसरी स्वास्थ्य समस्याओं से ग्रसित है और दवाएं ले रहे हैं। इससे उनकी प्रतिरोधात्मक क्षमता प्रभावित होती है। यदि व्यक्ति के शरीर में यह फंगस शरीर के अंदर चला जाता है तो उसके साइनस या फेफड़े को प्रभावित करता है, जिससे गंभीर बीमारी होने की संभावना रहती है। ब्लैक फंगस की रोकथाम और उपचार  के महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा की गई जोन सचिव मयंक सिंह ने बताया कि ब्लैक फंगस प्याज के छिलके में ,कई दिन की बासी सब्जी, ब्रेड, ज्यादा पानी गिरने वाले जगह ज्यादा दिन के पहने हुए कपड़े दुबारा पहनना प्रतिदिन की उपयोग में किए जाने वाले बिस्तर को धूप ना दिखाना और बारिश के मौसम में इसके पैदा होने की संभावना बहुत ज्यादा होती है इससे बचने का एक ही उपाय है कि साफ सफाई शासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन कोविड-१९ या ब्लैक फंगस कोई भी लक्षण दिखाई दे तो उसे छुपाए नहीं उसका जल्द से जल्द इलाज करवाएं जितनी जल्दी आप तत्परता दिखाएंगे उतना जल्दी आप और आपके परिवार के लोग इस महामारी से स्वस्थ होंगे माननीय चेयरमैन जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति लखनऊ ने पूर्व में भी करो ना महामारी में प्रदेश  कारागारो के लिए परस्पर सहयोग दिया है और आगे भी देते रहेंगे और सभी से निवेदन किया कि मास्क एवं सैनिटाइजर का प्रयोग करते रहें समय-समय पर हाथ धोते रहें और एक दूसरे से उचित दूरी बना कर रहें। इस वर्चुअल एक दिवसीय सेमिनार में समिति के सभी सदस्यों, जेल विजिटिर्स एवम कारागार विभग के अधिकारीगण भी आपने संबोधन में, पिछले २ वर्ष से किये गए कार्यों हेतु अभार व सहयोग देने की कहा। डीआईजी कारागार मुख्यालय ने सभी को कोरोना से बचाव की कही। चेयरमैन डॉ उमेश शर्मा व समिति के पदाधिकारियों ने आपमे विचार रखे। समिति  प्रशासन के साथ मिलकर कोरोना वैक्सीन की जागरूकता प्रत्येक व्यक्ति तक पहुचायेंगे।वाइस चेयरमैन राजीव गौतम, प्रांतीय सहायक सचिव संजय श्रीवास्तव जोन सचिव मयंक सिंह, मंडल सचिव आनंद मौर्या,जोन सह सचिव सर्वेश सिंह, जोन सहायक सचिव राज सिंह, जिला सचिव गाजीपुर अभिषेक सिंह, जिला सचिव अम्बेडकर नगर रोहित मौर्या आदि सदस्य उपस्थित थे


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?