पीआरवी ने भटक रहे अर्धविक्षिप्त को परिजनों से मिलाया

By: Khabre Aaj Bhi
May 15, 2021
219

भेलसर : मवई थाना क्षेत्र के लोहटी सरैया गांव में गुरुवार को एक अर्धविक्षिप्त अधेड़ को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उससे पूछताछ कर रहे थे।भीड़ देख इवेंट से लौट रहे पीआरवी के पुलिस कर्मी वहां रुके और पूरा माजरा समझ ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाकर उसे परिजनों के सुपुर्द किया।

लोहटी सरैयां गांव में एक अर्ध विक्षिप्त अधेड़ घूम रहा था।ग्रामीणों ने उसे चोर समझ कर पकड़ लिया और उससे पूछताछ कर रहे थे।इसी दौरान इवेंट से लौट रहे पीआरवी के कमांडर चंद्रवीर सिंह व चालक आरक्षी रविन्द्र कुमार वहां रुक गए और अधेड़ से पूछताछ करने लगे।अधेड़ ने पहले तो बात नही की लेकिन बाद में उसने पुलिस को बताया की उसका नाम राजकरण सिंह पुत्र गया बक्स सिंह है।वह ग्राम ड्योढ़ी थाना रौनाही का निवासी है।उसके पास मोबाइल भी था।पुलिस ने मोबाइल में फ़ीड नंबर पर गांव के सर्वदानंद तिवारी को फोन किया तो उन्होंने बताया कि  ग्राम सुनवा में ऋषिकेश सिंह के यहां उसकी रिश्तेदारी है।इस पर पुलिस ने उनके रिश्तेदार को अधेड़ को सुपुर्द कर दिया।पुलिस के इस नेक कार्य की क्षेत्र में काफी सराहना हो रही है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?