To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
गाजीपुर: जिलाधिकारी एमपी सिंह अध्यक्षता में कोविड टीम-९ की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने टीम-९ के सदस्यो से बिन्दुवार जानकारी ली। जिलाधिकारी ने समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिसका जो दायित्व सौंपे गये है वह हर हाल में पूर्ण करे। उन्होंने कहा कि जनपद में लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराया जाये, मास्क न लगाने व लाकडाउन का पालन न करने पर जुर्माना भी वसूला जाये, कही किसी प्रकार की लापरवाही न की जाये, हाट स्पाट एरिया में कोविड-१९ के गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराया जाये,कोविड एल-२ अस्पताल में आक्सीजन सिलेण्डर, दवायें, बेड आदि सभी सुविधायें बेहतर रहे।
ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रों में साफ सफाई व सेनेटाइजेशन का कार्य लगातार किया जाये, कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर से होम आइसोलेशन के मरीजों का हालचाल लेते रहे तथा उन्हें मेडिकल किट भी उपलब्ध करायें। जिलाधिकारी ने कहा कि निगरानी समिति की टीम द्वारा जनपद में बाहर से आ रहे लोगों पर नजर रखते हुए उनका स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया जा जाये। मुख्य चिकित्याधिकारी ने बताया कि आज जनपद में ७४ जगहों पर वैक्सीनेशन किया जा रहा है जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों का कोविड-१९ वैक्सीनेशन हेतु प्रेरित किया जायें। जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देशित किया कि जिला अस्पताल के प्रमुख डाक्टरों के नाम, नम्बर का प्रचार प्रसार होर्डिंग के माध्यम से कराये जिससे कि लोगों को स्वास्थ्य सम्बन्धित किसी प्रकार की समस्या होने पर उनसे जानकारी ले सके तथा होर्डिंगों को कलेक्टेट मुख्यालय, विकास भवन, जिला चिकित्सालय तथा जनपदके प्रमुख चौराहों पर लगवाये। बैठक में ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट पवन कुमार मीणा,मुख्य चिकित्साधिकारी जी सी मौर्या, अतिरिक्त उपजिलाधिकारी मंशाराम वर्मा, प्रशिक्षु पी सी एस प्रतिभा मिश्रा, समस्त अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, डिप्टी आर एम ओ रतन शुक्ला, एवं सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers