एक पार्टी के पदाधिकारी सहित २५० अज्ञात पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज

By: Khabre Aaj Bhi
May 07, 2021
361

र्जौनपुर : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पार्टी प्रत्याशी की जीत के बाद मंगलवार को जुलूस निकालने के मामले में ओलेमा कौंसिल के प्रदेश उपाध्यक्ष शहाबुद्दीन, उनके चचेरे भाई समेत ढाई सौ समर्थकों के विरुद्ध पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

जिला पंचायत के वार्ड नंबर १७ से शहाबुद्दीन की चाची अकीला बानो के निर्वाचित होने की घोषणा होते ही सैकड़ों की तादाद में समर्थक चौराहे पर नारेबाजी करने लगे। पुलिस व पीएसी के जवानों के हल्का बल प्रयोग कर खदेड़ देने के बाद दोपहिया व चारपहिया वाहनों से जुलूस निकालकर नारेबाजी करते हुए सभी पटैला बाजार तक गए। वहां भी आदर्श चुनाव आचार संहिता व कोविड-१९ के दिशा-निर्देशों की धज्जियां उड़ाईं। पुलिस के पहुंचने पर तितर-बितर हो गए। पुलिस ने पटैला बाजार व आसपास के गांवों में फ्लैग मार्च कर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। थाना प्रभारी निरीक्षक त्रिवेणी लाल सेन ने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों की अवहेलना, आदर्श चुनाव आचार संहिता व कोविड-१९ से संबंधित गाइड लाइन का अनुपालन न करने के संबंध में ओलेमा कौंसिल के प्रदेश उपाध्यक्ष शहाबुद्दीन, उनके चचेरे भाई अकरम समेत ढाई सौ अज्ञात समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।रियाजुल


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?